scriptएनटीपीसी में 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 के आयोजन में ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता | Unchahar NTPC Team Abhyudaya winner in the 23rd Northern Zone Quality | Patrika News

एनटीपीसी में 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 के आयोजन में ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता

locationरायबरेलीPublished: Nov 26, 2021 06:52:52 pm

Submitted by:

Madhav Singh

एनटीपीसी में 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 के आयोजन में ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता

एनटीपीसी में 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 के आयोजन में ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता

एनटीपीसी में 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 के आयोजन में ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

रायबरेली. एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय द्वारा 23वां उत्तरी क्षेत्र गुणवत्ता चक्र सम्मेलन 2021 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक देवाशीष सेन के नेतृत्व में द्वि-दिवसीय कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र की सभी सात परियोजनाओं की कुल 18 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से एनटीपीसी ऊंचाहार की प्रचालन विभाग की टीम “अभ्युदय“ विजेता रही। साथ ही ईंधन प्रबंधन विभाग से टीम “एवरग्रीन“ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न टीमों के परिणामों की घोषणा श्री सेन ने की।
एनटीपीसी ऊंचाहार की टीम अभ्युदय बनी विजेता

ऊंचाहार परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी ने सभी विजेता टीम को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी तथा आगामी राष्ट्रीय स्तर गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में भाग लेने के लिए मनोबल प्रदान किया। कार्यक्रम का आयोजन व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय से हिम्मत सिंह, महाप्रबंधक टीएस, रोहित छाबड़ा, अपर महाप्रबंधक कमर्शियल एवम क्यूसीएफ़आई से आरिफ खान उपस्थित रहे। सभी टीमों ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) संजय कुमार झा, सूचना जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा एवं सभी विभागाध्यक्ष तथा टीम मेंबर्स उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो