scriptरायबरेली में बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान एक गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर | Uncontrollable truck took two lives in Rae Bareli, one seriously injured, referred to district hospital | Patrika News

रायबरेली में बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान एक गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

locationरायबरेलीPublished: Jun 17, 2021 11:32:29 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान एक गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली में बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान एक गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली में बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान एक गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

रायबरेली. खीरों थाना क्षेत्र के खीरों-गुरुबक्सगंज मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने बारात जा रहे दो बाइक सवारों व एक साइकिल सवार को रौंद दिया । जिसमें एक बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । वहीं साइकिल सवार को सीएचसी पहुँचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।तीसरे बाइक सवार को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है । पुलिस ने ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है । दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
बेकाबू ट्रक ने ली दो की जान एक गम्भीर रूप से घायल

घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुबक्सगंज क्षेत्र के गाँव बसिगवाँ निवासी विजय कुमार के बेटे लालबहादुर की बारात उन्नाव जिले के गाँव अकवारा भगवन्तनगर जा रही थी । दूल्हे का चाचा गंगाप्रसाद (40) अपने रिश्तेदार मिल एरिया क्षेत्र के छजलापुर निवासी सूरज प्रसाद (45) के साथ बाइक द्वारा बारात में शामिल होने जा रहा था । वहीं कस्बा खीरों निवासी रामआसरे (65) कहीं से साइकिल से घर वापस लौट रहे थे । बाइक व साइकिल सवार जैसे ही बरौला के पुल व पूरे चौधराइन गांव के बीच में पहुंचे थे सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक व साइकिल में टक्कर मारते हुए बाइक चालक दूल्हे के चाचा गंगाप्रसाद को रौंद दिया । जिससे उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई,जबकि रिश्तेदार सूरज प्रसाद व साइकिल सवार बुजुर्ग रामआसरे गम्भीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुँची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को सीएचसी खीरों पहुँचाया,जहां डॉक्टरों ने रामआसरे को मृत घोषित कर दिया । वहीं नाजुक हालत में सूरज प्रसाद को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया । पुलिस ने चालक सहित ट्रक को हिरासत में लेकर थाने पहुँचाया और दोनों शवों को कानूनी कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन ने बताया कि ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया गया है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो