रायबरेली

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा अमेठी में 70 सालों में नहीं हुआ कोई विकास, कांग्रेस ने जनता से वोट लिया विकास नहीं किया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा अमेठी में 70 सालों में नहीं हुआ कोई विकास, कांग्रेस ने जनता से वोट लिया विकास नहीं किया

रायबरेलीOct 20, 2020 / 02:39 pm

Madhav Singh

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा अमेठी में 70 सालों में नहीं हुआ कोई विकास, कांग्रेस ने जनता से वोट लिया विकास नहीं किया

रायबरेली . केंद्रीय मंत्री व अमेठी के सांसद स्मृति ईरानी आज रायबरेली और अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर हैं । सलोन विधानसभा में हुए विकास कार्यों को लेकर चल रही बैठक में शामिल हुई हैं बैठक में रायबरेली के जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एसपी श्लोक कुमार, एसडीएम अंशिका दिक्षित समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा सलोन विधानसभा भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी भी मौजूद रहे।
कांग्रेस ने जनता से वोट लिया विकास नहीं किया

दरअसल रायबरेली सलोन विधानसभा क्षेत्र अमेठी संसदीय क्षेत्र में आता है जिसके चलते अमेठी के सांसद स्मृति ईरानी सलोन के तहसील परिसर में स्थित सभागार में सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद वह सलोन से अमेठी के लिए रवाना हो गए गई। अमेठी जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा करेंगी। अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जिले में पेयजल, खराब सड़को सहित अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है। आज सलोन में 12 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के शिलान्यास के मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के परिवार ने देश मे 70 सालों तक सरकार चलाई वह विकास कार्यों को लेकर कितनी गंभीर रही है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.