रायबरेली

रायबरेली में अनियंत्रित सफारी गाड़ी जूस की दुकान में घुस गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई दो घायल

रायबरेली में अनियंत्रित सफारी गाड़ी जूस की दुकान में घुस गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई दो घायल

रायबरेलीJul 10, 2020 / 11:40 pm

Madhav Singh

रायबरेली . शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कालेज चौराहे के पास एक शापिंग मॉल्स के सामने तेज रफ्तार का कहर देर रात देखने को मिला।एक सफारी गाड़ी के चालक ने अचानक से गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी दो बाइकों को रौंदती हुई जूस की दुकान में घुस गई।हादसे की चपेट में छः युवक आ गए।जिसमे से तीन की मौके पर और एक कि अस्पताल में मौत हो गई और 2 को ईलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।जंहा पर उनका ईलाज़ किया जा रहा है।
अनियंत्रित सफारी गाड़ी जूस की दुकान में घुस गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई दो घायल

जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के डिग्री कालेज चौराहे से कुछ दूरी पर एक शापिंग मॉल्स है और उनके सामने ही एक जूस कार्नर है।आज देर शाम एक तेज रफ्तार सफारी गाड़ी फ्लाई ओवर की ओर से आई और चालक के नियंत्रण खोने के कारण गाड़ी जूस कार्नर में घुस गई।जिससे वंहा मौजूद छः लोग उसकी चपेट में आ गए।आस पास के लोगो ने मौके अपर पहुँच कर सभी को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुच गई।अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने 3 लोगो को मृत घोषित कर दिया।कुछ ही देर बाद चौथे की भी मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल एक युवक को ईलाज़ के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Raebareli / रायबरेली में अनियंत्रित सफारी गाड़ी जूस की दुकान में घुस गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई दो घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.