scriptयोगी सरकार ने कांग्रेस के गढ़ में बजट से जीता आम जनता का दिल, किया योजनाओं का लोकार्पण | up diwas celebration in raebareli up news in hindi | Patrika News

योगी सरकार ने कांग्रेस के गढ़ में बजट से जीता आम जनता का दिल, किया योजनाओं का लोकार्पण

locationरायबरेलीPublished: Jan 25, 2018 11:06:44 am

रायबरेली जिले में लोकसभा के चुनाव की हवा लगता है हल्की हल्की चलने लगी है।

raebarli

रायबरेली. रायबरेली जिले में लोकसभा के चुनाव की हवा लगता है हल्की हल्की चलने लगी है। रायबरेली में काग्रेंस की लोकसभा की सीट भी है और इस बार भाजपा की कोशिश भी है कि रायबरेली और अमेठी की सीट में ज्यादा मेहनत की जाये, जिससे कोशिश हो कि यह दोनों जिले में भाजपा के हाथ में यहां की सीट आ सके। यह भाजपा का सपना कितना सही साबित होगा या नही यह तो आने वाले लोकसभा के चुनाव के समय पता चल सकेगा।

लेकिन उधर यूपी दिवस के सहारे आज यूपी के योगी सरकार ने रायबरेली में विकास की रुकी हुई कई योजनाों को चालू करने के लिये बजट की गंगा बहा दी है। आज यूपी दिवस का सहारा लेकर आम जनता को यह पैगाम दे दिया है कि अब चुनाव नजदीक आ गया है आप लोग तैयार रहे और हमारी सरकार विकास कराने के मामले में सबसे आगे है। इसी लिये रायबरेली में करोड़ों का बजट दे दिया गया है और अधिकारियों को भी आगाह कर दिया गया है कि जनता में विकास करायें । अगर किसी भी प्रकार की कोई अधिकारी कार्य नहीं करता मिला तो समझों उस पर कार्रवाई होना निश्चित है।

यू0पी0 दिवस के अवसर पर मा0मंत्री स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयन विभाग उ0प्र0 शासन/प्रभारी मंत्री रायबरेली नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा फिरोजगांधी डिग्री कालेज में जनपद के विभिन्न कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा मुद्रा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गये। प्रभारी मंत्री द्वारा कुल 1748.79 लाख रूपये की योजनाओं का लोकार्पण तथा कुल 2077.40 लाख रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया गया।


यू0पी दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश की जनसंख्या कई देशो से अधिक है। इस प्रदेश में युवाओं की संख्या कई प्रदेशों से भी अधिक है। प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। हमारे युवा आज सीमित संसाधनों में भी ज्यादा काम कर रहे है। उन्होंने किसानों को आह्वान करते हुए कहा कि किसान बैंक को अपने दोस्त की तरह समझे। बैंक से अपने लेन-देन की प्रक्रिया को पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि मा0 सांसद एवं अधिकारीगण एक या दो स्कूल को गोद लेकर उनकी सूरत एवं सीरत बदलने का कार्य करें।
प्रभारी मंत्री द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खागीपुर सड़वा लागत रूपये 169.04 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर चर्क लागत रूपये 167.69 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापुर सिवन लागत रूपये 169.35 लाख, डायलिसिस यूनिट, विद्युत उपकेन्द्र करहैया लागत रूपये 264.00 लाख, मुख्य भवन सदर तहसील लागत रूपये 340.26 लाख, राजकीय पशु चिकित्सालय हरदोई (महराजगंज) लागत रूपये 33.21 लाख, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक लागत रूपये 128.83 लाख, आसरा योजना धौरहरा लागत रूपये 270.44 लाख, इन्दिरा गांधी पी0जी0 कालेज रायबरेली में अतिरिक्त कक्ष लागत रूपये 70.00 लाख, डाॅ0 भीमरांव अम्बेडकर महाविद्यालय ऊँचाहार में अतिरिक्त कक्ष लागत रूपये 70.00 लाख, होम गार्डस कार्यालय रायबरेली लागत रूपये 47.97 लाख, खड़न्जा कार्य कुन्दनगंज, कुशलीखेड़ा, बछरावां लागत रूपये 10.00 लाख, खड़न्जा कार्य पूरे भदवरिया छतोह लागत रूपये 08.00 लाख की योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग की योजना सम्पर्क मार्ग दुर्गापुर लागत रूपये 47.47 लाख, माधवपुर सुल्तानपुर सम्पर्क मार्ग लागत रूपये 45.44 लाख, अलावलपुर सम्पर्क मार्ग लागत रूपये 46.18 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महमदपुर चन्दऊ लागत रूपये 48.14 लाख, शिरसिन्धियापुर सम्पर्क मार्ग लागत रूपये 41.14 लाख, उ0प्र0 जल निगम निर्माण खण्ड प्रथम की पेयजल योजना राही लागत रूपये 245.55 लाख, पेयजल योजना बेलाखारा लागत रूपये 347.05 लाख, सौर आधारित मिनी पाइप पेयजल योजना अमावां लागत रूपये 765.72 लाख, लघु सिचाई विभाग की सैम्बसी चेकडेम लालगंज लागत रूपये 24.07 लाख, अचाकापुर चेकडेम डलमऊ लागत रूपये 24.10 लाख, डूडा की पं0 दीनदयाल उपाध्याय आवास योजना फेज-1 मोहिउद्दीनपुर के अन्तर्गत ओवर हेड टैंक लागत रूपये 21.59 लाख, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लागत रूपये 77.00 लाख, कृषि विभाग के किसान कल्याण केन्द्र सदर रायबरेली लागत रूपये 80.59 लाख, किसान कल्याण केन्द्र हरचन्दपुर लागत रूपये 80.59 लाख, किसान कल्याण केन्द्र छतोह लागत रूपये 80.59 लाख, जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे बारी गोहन्ना गंगापुर महराजगंज में इण्टरलाकिंग कार्य लागत रूपये 4.50 लाख, इन्होेने महराजगंज में हो रहे सी0सी0 रोड लागत रूपये 9.80 लाख, मुसाहेब खेड़ा बछरावां में किये जा रहे इण्टर लाकिंग कार्य लागत रूपये 10.00 लाख, नीमटीकर बछरवां में कराये जा रहे इण्टर लाकिंग कार्य लागत रूपये 3.50 लाख, सिंचाई विभाग की 2000 नवीन नलकूप परियोजना (विशेष घटक) राजामऊ (कुबेरी खेड़ा) बछरावां लागत रूपये 37.19 लाख, 2000 नवीन नलकूप परियोजना (विशेष घटक) गौरारूपई लालगंज लागत रूपये 37.19 लाख का शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री द्वारा मुद्रा योजना के 20 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त सोलरपम्प योजनान्तर्गत चयनित किसानों को अनुदान पत्र, मृदा स्वास्थ्य सुधार योजना के अन्तर्गत चयनित कृषको को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये गये। इसी क्रम में अंश निर्धारण के पश्चात खतौनी वितरण भी की गई।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा दिलीप यादव, पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा, मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट आलोक कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो