सपा विधायक मनोज पांडेय ने जताई अपनी हत्या की आशंका, बोले- पक्की सूचना है, हमला होगा
रायबरेलीPublished: May 02, 2023 04:07:57 pm
UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव प्रचार में जुटे मनोज पांडेय ने कहा है कि उनको जान का खतरा है।


मनोज पांडेय रायबरेली में सपा का चेहरा माने जाते हैं।
रायबरेली के ऊंचाहार से विधायक और सीनियर सपा नेता मनोज पांडेयने अपनी जान का खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो अफसरों से भी मिल रहे हैं। पांडेय ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचार से रोकने के लिए उन पर हमला होगा।