UPSC Topper Story: 56वीं रैंक लाने वाले अर्णव ने बताया एग्जाम क्रैक करने का तरीका, सोशल मीडिया यूज करते थे या नहीं?
रायबरेलीPublished: May 26, 2023 09:29:12 pm
UPSC Topper Story: अर्णव मिश्रा को कुछ समय के लिए तो विश्वास ही नहीं हुआ। वो बार- बार अपना रोल नंबर को चेक किए। अपने नाम का एक-एक लेटर मिलाए। जब कंफर्म हो गया तो खुशी के मारे आंख से आंसू नहीं रुक रहे थे।


अर्णव मिश्रा
UPSC Topper Story: हर साल UPSC सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे आते हैं और इसके साथ ही सामने आते है संघर्ष, लगन और प्रतिभा के नए किस्से। हर साल इस परीक्षा को टॉप करने वाले लोग और उनकी कहानियां सिविल सेवा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए प्रेरणा बन जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी यूपी पत्रिका आपके लिए लेकर आई है। यूपी के रायबरेली जिले के रहने वाले अर्नव मिश्रा की।