रायबरेली

रायबरेली में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड जांच शुरू

रायबरेली में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड जांच शुरू

रायबरेलीJun 13, 2021 / 09:34 pm

Madhav Singh

रायबरेली में रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल, एसडीएम ने लेखपाल को किया सस्पेंड जांच शुरू

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली. यूपी सरकार लगातार भ्रष्टाचार पर नकेल कसती नजर आ रही है।जनता को भी बीच-बीच में सरकार रिश्वत न देने की बात कहती है लेकिन प्रशासनिक कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के प्रभार वाले जिले रायबरेली के लालगंज तहसील का है जहाँ तहसील के गाँव कोरिहरा मे तैनात लेखपाल का पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो के सामने आते ही तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
रिश्वत लेते लेखपाल का वीडियो हुआ वायरल

लालगंज तहसील के कोइहरा गांव में तैनात लेखपाल छोटे लाल साहू वीडियो में किसी मामले में रिपोर्ट लगाने के बाद रुपये लेते हुए नज़र आ रहा है। छिपकर बनाये गए इस वीडियो में लेखपाल को कुछ पैसे दिए जाते हैं।लेखपाल इसे छिपाकर रख लेता है।वीडियो में पैसा देने वाले का चेहरा नही दिख रहा है। हालांकि यह पैसा देने के वीडियो में फिर से लेनदेन की बात होती है। कोई व्यक्ति कहते हुए सुनाई पड़ता है कि साहब हमारा 15 सी चलवा दीजिये, जो खर्चा होगा दिया जाएगा। लेखपाल काम कर देने की हामी भी भरता है। फिलहाल इस वीडियो के सामने आने पर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नही है लेकिन एसडीएम लालगंज ने लेखपाल छोटे लाल साहू को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.