scriptरायबरेली और अमेठी की बीच में मानी जाने वाली विधानसभा सलोन में उम्मीदवारों का घटता मनोबल | ***** vidhansabha nagar nikay chunav news in hindi | Patrika News

रायबरेली और अमेठी की बीच में मानी जाने वाली विधानसभा सलोन में उम्मीदवारों का घटता मनोबल

locationरायबरेलीPublished: Nov 06, 2017 10:04:35 am

सलोन में 2012 के चुनाव में अध्यक्ष पद के कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे।

lucknow

रायबरेली. सलोन में 2012 के चुनाव में अध्यक्ष पद के कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे। इस बार सलोन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों का ग्राफ लगभग 50% से कम होकर एक हिस्सा रह गया है। वर्ष 2017 के चुनाव में लगभग आधा दर्जन संभावित प्रत्याशी ही अपने भाग को आजमाने का प्रयास करेंगे। इसमें 5 प्रत्याशियों ने तो पुनः चुनाव मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है। जबकि एक प्रत्याशी का इस बार नया चेहरा मतदाताओं को देखने को मिल सकता है। वर्ष 2012 के चुनाव में कुल 7069 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसमें 209 मत अवैध घोषित किए जाने के बाद 6858 मत और दो मत डाक मतपत्रों के कुल 6860 मत वैध घोषित किया गया था।

 

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहम्मद सऊद पूर्व अध्यक्ष को 1845 मत, मोहम्मद अशफाक को 1315 मत, चौधरी अख्तर समीम को 991 मत , चंदशेखर रस्तोगी को 890 मत,अंजनी कुमार को 443 मत , शेर अली को 355 मत, निजामुद्दीन को 294 मत, मोहम्मद फहीम को 232 मत , मोहम्मद अनस को 125 मत, सुधीर रस्तोगी को 78 मत, संतोष कुमार को 74 मत ,तत्कालीन निर्वतमान चेयरमैन मीनाक्षी रेनू को 45 मत , सुनील कुमार को 41 मत , राधेश्याम को 41 मत ,मुश्ताक अहमद को 37 मत ,बेनी प्रसाद गुप्ता को 33 मत ,अजय कुमार रस्तोगी को 17 मत, शहनाज बानो को 04 मत से ही संतोष करना पड़ा था।


वर्ष 2012 में के चुनाव में मोहम्मद सऊद को मतदाताओं ने दोबारा 530 मतों से विजयी घोषित कर नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। मोहम्मद सऊद ने वर्ष 2002 में 116 मतों से विजई हो कर पहली बार नगर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की थी। वर्ष 2012 के चुनाव में तत्कालीन निर्वतमान नगर अध्यक्ष मीनाक्षी रेनू की बड़ी खराब स्थिति रही थी। उन्होंने 2007 के चुनाव में मोहम्मद साउद को हराकर जीत हासिल की थी वर्ष 2012 के चुनाव में मीनाक्षी रेनू को मात्र 45 मत मिले थे। वह चुनाव में 12वें स्थान पर रही। कई वार्ड में तो उनका खाता ही नहीं खुला था कुछ वार्ड में एक-एक मत ही मिले थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो