रायबरेली में क्वरिऐन्टीन सेंटर बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध वहीं आज सदर तहशील के मुलिहामउ गांव में उस समय गांव और कर्मचारियों के बीच मामला बढ़ गया जब गांव के लेखपाल ग्राम विकास अधिकारी कर्मयोगी डिग्री कालेज पहुंचे। ग्रामीणों को जब यह जानकारी हुई कि उनके गाँव मे क्वरिऐन्टीन सेंटर बनने जा रहा है तो उन्होंने दोनों कर्मचारियों का घेराव कर लिया और उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, तभी उनके बीच लोगों ने पथराव भी शुरू कर दिया। इसकी जानकारी जब पुलिस महकमे को हुई आनन-फानन में स्थानीय भदोखर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया फिलहाल मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है और घटना में शामिल एक युवक को हिरासत में ले लिया गया पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के पहुंचने पर गांव वालों ने किया पथराव उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पर्याप्त सुविधाएं दे देने के आदेश दिए गए हैं जिसके बाद प्रशासन उन्हीं जगहों का चयन कर रहा है जहां पर सभी सुविधाएं मौजूद हैं इसके लिए प्रशासन केंद्र बनाने से पूर्व उसकी पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहा है। इसी कड़ी में आज शहर के नजदीक भदोखर थाना क्षेत्र के मुलिहामउ गाँव मे बने कर्मयोगी डिग्री कालेज का निरीक्षण करने के लिए स्थानीय लेखपाल और ग्राम विकास अधिकारी पहुँचे। ग्रामीणों को गाँव मे क्वरिऐन्टीन केंद्र बनने की सूचना मिली तो वह भड़क गए और उन्होंने कालेज के घेराव कर लिया। पीड़ित लेखपाल की माने तो वह अधिकारी के निर्देश पर कालेज के निरीक्षण करने आया था, उसी समय ग्रामीणों ने घेर लिया और पथराव कर दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस आई।