scriptरायबरेली में जब एक लाचार बूढ़ी मां ठेले से पहुंची अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल | When a helpless old mother reached the hospital in Rae Bareli, the health department's open poll | Patrika News

रायबरेली में जब एक लाचार बूढ़ी मां ठेले से पहुंची अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

locationरायबरेलीPublished: Oct 17, 2021 10:37:45 pm

Submitted by:

Madhav Singh

रायबरेली में जब एक लाचार बूढ़ी मां ठेले से पहुंची अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

रायबरेली में जब एक लाचार बूढ़ी मां ठेले से पहुंची अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

रायबरेली में जब एक लाचार बूढ़ी मां ठेले से पहुंची अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

रायबरेली. सरकार बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का दावा भले ही कर रही हो लेकिन सबकुछ बेहतर तो नही है़। यूपी सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपए का बजट हर साल पेश करती है लेकिन शहर हो या गांव कहीं ना कहीं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई बार सवाल उठते हैं और आम जनता तक सरकार की दी गई स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचने में काफी देर होती है और इसके जिम्मेदारी ज्यादातर स्वास्थ्य सेवा विभाग की होती है ऐसा ही आज लालगंज सीएचसी से सामनें आया वायरल वीडियो तो यही साबित कर रहा है़। जहां एक बहू सास को ठेले पर लेकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची।
एक लाचार बूढ़ी मां ठेले से पहुंची अस्पताल

बता दें कि वायरल वीडियो में बीमार वृद्धा हाथ ठेले पर बैठी आने-जाने वालों से कुछ कहती नज़र आ रही है।वहीं हाथ ठेले को धकेलती हुई एक महिला वायरल वीडियो में देखी जा सकती है। हाथ ठेले को धकेलने वाली महिला बीमार वृद्धा की बेटी या बहू प्रतीत हो रही है। मामला यहां के लालगंज सीएचसी का है। बीमार महिला लालगंज थाना इलाके के आलमपुर गांव की रहने वाली बताई जा रही है।
सीएमओ वीरेंद्र सिंह का कहना है कि

उधर सीएमओ वीरेंद्र सिंह का कहना है कि यह खामख्वाह सनसनी बनाये जाने का मामला है। कई बार ग्रामीण अपने साधन से बीमार को लेकर अस्पताल पहुंचते हैं। वह कहते हैं यह संभव ही नहीं कि 108 को डायल किया जाए और वह न पहुंचे।सीएमओ का कहना है कि किसी भी सीएचसी में स्ट्रेचर की कमी नहीं है।मरीज़ जैसे ही सीएचसी परिसर में पहुंचता है उसे आवश्यकतानुसार स्ट्रेचर उपलब्ध कराया जाता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो