script22 | अंतर्राज्यीय गैंग के 22 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार | Patrika News

अंतर्राज्यीय गैंग के 22 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार

locationरायगढ़Published: Nov 22, 2022 09:05:30 pm

Submitted by:

CHUDAMADI SAHU

पॉश इलाके में कॉल सेंटर से लोगों को फेक कॉल कर ठग रहे 8 युवक और 14 युवती पकड़ाई, साइबर गिरोह का भंडाफोड़
ठगों का अंतर्राज्यीय गिरोह देश के विभिन्न राज्यों में किए हैं 1 करोड़ से अधिक की ऑनलाइन ठगी
गिरफ्तार आरोपियों से 45 मोबाइल, डायरी, आरोपियों के 9 बैंक अकाउंट कराया गया होल्ड

raigarh
अंतर्राज्यीय गैंग के 22 शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
रायगढ़. जिले के पुलिस ने ऑन लाइन ठगी करने वाले अंतराज्र्यीय गिरोह के २२ शातिर ठगों को कोलकाता से पकड़ा है। आरोपियों के पास से ४५ मोबाइल व डायरी जब्त की गई है। इसें से ९ आरोपियों के बैंक एकाउंट होल्ड कराया गया है। इस गिरोह के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों से एक करोड़ सेअधिक की ऑन लाइन ठगी की गई है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर के महलोई गांव निवासी आदित्य मिश्रा ने बीते ८ सितंबर को ऑन लाइन ठगी का शिकार होने की शिकायत पुलिस को दी थी। इसमें बताया गया कि अगस्त माह में 3 अलग-अलग मोबाईल नंबरों से अज्ञात व्यक्ति कॉल कर गांव में एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के संबंध में चर्चा कर घर व प्लाट चाहिए बोला और घर व प्लाट के एवज में प्रति माह 15,000 रुपए किराया व बोनस तौर पर 15 लाख रुपए एक साथ देने का लालच दिए थे। ऐसा कहकर ठगों ने दस्तावेज तैयार करने, इंश्युरेंस, एनओसी व मटेयिल के लिए रुपए जमा करने की बात कहकर एक लाख 82 हजार 460 रुपए जमा कराकर धोखाधड़ी की। मामले की विवेचना के दौरान कोलकाता से इसका कनेक्शन जुड़े होने के संकेत मिले। ऐसे में 6 संदिग्ध मोबाइल नंबर धारकों की पतासाजी के लिए पश्चिम बंगाल रवाना हुई। पुलिस टीम ने कोलकाता जोरासांकी पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो गेट पर रेड की। वहां आरोपी शमसूद हुसैन (19 साल) निवासी बेलगछिया रोड़ कोतकाता को हिरासत में लिया। आरोपी शमसूल से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका ऑफिस उसी लोकेशन में संचालित है।
उस बिल्डिंग के दो कमरों को उनका परिचित (कॉल सेंटर के दोनों संचालक) किराए में लेकर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चला रहे हैं। इस कॉल सेंटर में छल और ठगी का गिरोह चलाया जा रहा है।
यह हैं अरारोपी
वे लोग पूरे भारत में लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कॉल कर ठगते हैं। सभी का अलग-अलग कार्य हैं, ऑफिस में मैनेजर- गोपाल कंडार और दीपिका मंडल व टीम लीडर बीना साव उर्फ डाली, मधु यादव, जूली सिंह, स्नेहा पाल, पूजा राय है। उनके साथ राम कुमार साव, पूजा सिंह, विशाल सेठ, पिंकी राजभर, पूजा पासवान, पूजा शर्मा, रिंकी साव, इंद्रोजीत दास, पूजा दास, अंकु गुप्ता, अनिल शाह, कामिनी पोद्दार, प्रियंका चौधरी, रोहित साव सभी लोगों को ठगी करने में माहिर हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.