
रायगढ़ में हादसा
CG Road Accident: रायगढ़। भूपदेवपुर से लगभग 10 किमी दूर रायगढ़-खरसिया राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चारभांठा में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे स्कूटी और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक सवार 3 युवक और युवती के साथ स्कूटी चालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया। राहगीरों की सूचना पर पर पहुंची भूपदेवपुर पुलिस ने घायलों को रायगढ़ (Raigarh Hindi News) भेजवाया। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया।
मृतकों की शिनाख्त सक्ती जिले के मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम कुर्दा निवासी रोहित खुंटे पिता बाबूलाल खूंटे 19 वर्ष और रानीसागर, सारंगढ़ में रहने वाले नरेश मैत्री आत्मज परमानंद मैत्री 18 साल के रूप में हुई। बताया जाता है कि राजमिस्त्री बाबूलाल खुंटे का बेटा (Accident News)रोहित कक्षा बारहवीं पड़ता था।
वह स्कूटी लेकर एक युवती के साथ जलाभिषेक करने सत्यनारायण धाम कोसमनारा निकला था। दूसरी तरफ मोटर सायकल में नरेश मैत्री के साथ दो अन्य युवक थे। बहरहाल, दोनों युवकों के शव को जिला चिकित्सालय के मर्च्यूरी रूम में रखवाया गया है।
Published on:
16 Aug 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
