scriptग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 4 अभ्यर्थियों ने दिए फर्जी सार्टिफिकेट | 4 candidates gave fake certificates for Gramin Dak Sevak recruitment | Patrika News
रायगढ़

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 4 अभ्यर्थियों ने दिए फर्जी सार्टिफिकेट

कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मामलाडाक अधीक्षक से मिले शिकायत के आधार पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

रायगढ़Jun 24, 2022 / 06:04 pm

CHUDAMADI SAHU

raigarh

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए 4 अभ्यर्थियों ने दिए फर्जी सार्टिफिकेट


रायगढ़. अधीक्षक डाकघर रायगढ़ द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ में ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी स्वाति कवंर निवासी चिरमिरी द्वारा फर्जी अंकसूची के जरिए नियुक्ति प्राप्त करने के संबंध में आवेदन दिया गया। कोतवाली थाने में उक्त आवेदन पत्र की जांच पर अभ्यर्थी स्वाति कवंर के अलावा तीन अन्य अभ्यर्थियों द्वारा भी फर्र्जी सार्टिफिकेट के जरिए नियुक्ति पाए जाने पर चारों अभ्यर्थियों पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया है।
डाकघर से प्राप्त आवेदन अनुसार अभ्यार्थी स्वाति कंवर पिता विरेन्द्र कुमार पोस्ट खम्हानिया थाना सीपत शाखा डाकपाल चिरमी (चिरमिरी) ऑनलाइन अपलोड़ अंकसूची के प्राप्तांक के आधार पर चयन हुआ। उसके दस्तावेज सत्यापन की कार्रवाई के लिए चयनित अभ्यार्थी को अधीक्षक डाकघर रायगढ़ कार्यालय में उपस्थित होने के लिए पत्र जारी किया गया। चयनित अभ्यार्थी द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों (अंकसूची) के भौतिक सत्यापन उपरांत अंकसूची को संबंधित बोर्ड छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से सत्यापित के लिए पत्राचार किया गया। इसके जवाब में पंजीयक छ.ग. राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्राप्त पत्रानुसार सत्यापन के लिए भेजी गई अंकसूची उनके कार्यालय द्वारा जारी नहीं की गई है। अधीक्षक डाकघर रायगढ़ के पत्र अनुसार ग्रामीण डाक सेवकों की नियुक्ति 10वीं के आधार पर होती है। अभ्यार्थी द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किया गया है। आवेदन जांच पर आरोपीगण स्वाती कवंर पिता बिरेन्द्र कुमार, भोजराम सिदार पिता राधेलाल सिदार ग्राम साजापाली थाना खरसियास चौकी जोबी रायगढ, लकेश्वर पिता मनहरण सिंह ग्राम बडपारा करगढी पोडी दलहा जांजगीर चांपा व कृष्ण कुमार पिता शिवलोचन साकिन गौटिया पारा बम्हनपुरी जिला बलौदाबाजार पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो