9 चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर पकड़ाए
चार सक्रिय चोर के साथ कोतवाली पुलिस के हाथ आया एक खरीदार
पांच आरोपियों में दो बाल अपचारी
आरोपियों से 50 हजार से अधिक का सामान बरामद
रायगढ़
Updated: April 14, 2022 07:17:38 pm
रायगढ़. विभिन्न क्षेत्रों से ९ चोरी की घटना को अंजाम देने वाले ४ शातिर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इस गिरोह के दो सदस्य नाबालिग हैं। इन चारों के अलावा एक खरीददार को भी पकड़ा गया है, जो चोरी का सामान उक्त आरोपियों से खरीदतार था। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस ने की है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लंबित चोरी मामलों की जांच पतासाजी में कोतवाली पुलिस की टीम के हाथ दो सक्रिय चोर अजय शर्मा उर्फ गोल्डी रामभांठा एवं विजय यादव निवासी मि_ूमुडा को पकड़ा, जो संत माइकल स्कूल से छड़ की चोरी करना कबूल किए। आरोपियों से पूछताछ करने पर अपने दो और साथी (अपचारी बालक) के साथ मिलकर शहर में काफी से चोरी करना और चोरी के सामान को कबाड़ दुकान संचालक विक्की कुमार निषाद पिता श्यामलाल निषाद उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरानगर के पास बेचना बताया। कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर की टीम द्वारा कबाड़ संचालक के यहां दबिश देकर विक्की को हिरासत में लिया। विक्की ने चोरी का सामान खरीदी करने से साफ इंकार किया। वहीं जिसके समक्ष आरोपी अजय शर्मा, विजय यादव एवं दो अपचारी बालकों को पेश कर आरोपियों से पूछताछ करने पर वे फिर से बताए कि शहर में पिछले कई महीनों से छोटे बड़ी चोरियां साथ किए हैं और कई बार चोरी के माल विक्की को बेचे हैं, जिसका नकद रकम प्राप्त किया गया। इसके बाद विक्की निषाद ने चोरी का सामान खरीदना स्वीकार किया।
आरोपी अजय शर्मा उर्फ गोल्डी पिता रविंद्र शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी रामभांठा थाना कोतवाली रायगढ़, विजय यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मिट्टूमुड़ा चौक जूटमिल व कबाड़ दुकान संचालक विक्की कुमार निषाद श्याम लाल निषाद उम्र 27 वर्ष निवासी इंदिरानगर थाना कोतवाली एवं 2 विधि के साथ संघर्षरत बाल अपचारियों को हिरासत में लेकर उनसे विभिन्न अपराधों में चोरी गए मशरूका (सामानों) की जब्त की गई है।
यह सामान किया गया जब्त
आरोपी विजय यादव से एक लोहे का कम्परेटर मशीन कीमती 20 हजार रुपए, आरोपी अजय शर्मा से एसी गैस पाइप तांबा 4 किलो, लोहे का रॉड व पाइप, नकदी रकम 500 जब्त किया गया। वहीं कबाड़ दुकान संचालक विक्की के पास बेचा गया वाइब्रेटर मशीन, लोहे का पाइप, नकदी रकम 500 की कबाड़ संचालक से जब्त की गई है। वहीं दोनों अपचारी बालकों से चोरी गए बिजली का तार, गैस सिलेंडर की जब्ती की गई है।
कार्रवाई में इनकी रही मुख्य भूमिका
थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के साथ आरोपियों की धरपकड़ एवं चोरी गए सामानों की बरामदगी में सहायक उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक के.बी. गुप्ता, प्रधान आरक्षक दिग्विजय वैष्णव, श्रीराम साहू, राकेश शर्मा, संजय शर्मा, महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर के साथ आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, विनोद शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

9 चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर पकड़ाए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
