scriptMIC की बैठक में एक करोड़ 27 लाख के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति | Acceptance of proposal of 1 crore 27 lakh in MIC meeting | Patrika News

MIC की बैठक में एक करोड़ 27 लाख के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति

locationरायगढ़Published: Sep 19, 2018 08:26:00 pm

Submitted by:

Shiv Singh

कर्मचारियों के लिए आए आवास खरीदी प्रस्ताव को आगामी बैठक में लाने का निर्देश

कर्मचारियों के लिए आए आवास खरीदी प्रस्ताव को आगामी बैठक में लाने का निर्देश

कर्मचारियों के लिए आए आवास खरीदी प्रस्ताव को आगामी बैठक में लाने का निर्देश

रायगढ़. एमआईसी की स्थगित बैठक बुधवार को आयोजित की गई थी। इस बैठक में सड़क निर्माण सहित पंप मरम्मत के लिए लाए गए प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। प्रस्ताव एक करोड़ 27 लाख रूपय की है। वहीं एमआईसी ने नामकरण के लिए प्रस्ताव को अनुशंसा करते हुए सामान्य सभा के लिए भेजा है।

नगर निगम में पीते 23 सितंबर को एमआईसी की बैठक की गई थी। इस बैठक में 35 प्रस्ताव लाया गए थे। इसमें 22 प्रस्तावों पर विचार किया गया इसके बाद बैठक स्थगित कर दी गई थी। ऐसे में 13 प्रस्ताव पर चर्चा नहीं हो सकी। इन सेस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एमआईसी की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के दौरान वार्ड नंबर 40 में सड़क निर्माण का प्रस्ताव लाया गया था यह प्रस्ताव 48 लाख 57 हजार का था। इसे स्वीकृत किया गया।
Read more : Video : कुछ नया करने के लिए होता है फ्यूजन : आयुषी दीक्षित

वार्ड नंबर छह के दीनदयाल पुरम क्षेत्र में सड़क निर्माण का प्रस्ताव लाया गया था। इस प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया। प्रस्ताव 35 लाख 51 हजार का था। इसके अलावा एमआईसी ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगे सबमर्सिबल पंप के मरम्मत के लिए 43 लाख 57 हजार का प्रस्ताव लाया था। इस प्रस्ताव को भी स्वीकृत किया गया।
इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव लाया गया था। इन प्रस्तावों को एमआईसी ने अनुशंसा करते हुए सामान्य सभा के लिए भेजा। एमआईसी बैठक के दौरान महापौर मधुबाई, नगर निगम आयुक्त विनोद पांडे, एमआईसी सदस्य रामकृष्ण खटर्जी, लता साहू, सुषमा डालमिया, नवधा मिरी, जितेशु राठौर सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।


आवाज खरीदी के प्रस्ताव को रोका
एमआईसी की बैठक में कर्मचारियों के लिए आवाज खरीदी का प्रस्ताव भी लाया गया था। यह प्रस्ताव 2 करोड़ 78 लाख 35 हजार रुपए का है। खास बात यह है कि नगर निगम के द्वारा एमआईसी में जो प्रस्ताव लाया गया था वह हाउसिंग बोर्ड के ऐसे मकानों को खरीदने के लिए लाया गया था जो 6 वर्ष पहले बना है। वही बिक्री के अभाव में यह मकान बंद पड़े हुए हैं। इस बात को लेकर एमआईसी ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी। वहीं इस प्रस्ताव को आगामी बैठक में लाए जाने का निर्देश दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो