scriptलॉकडाउन में नियमों का नहीं किया जा रहा था पालन, 71 दुकानदारों से वसूला गया 27 हजार रुपए का जुर्माना | Action of police department | Patrika News

लॉकडाउन में नियमों का नहीं किया जा रहा था पालन, 71 दुकानदारों से वसूला गया 27 हजार रुपए का जुर्माना

locationरायगढ़Published: May 30, 2020 09:18:55 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Lockdown: पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम प्रतिदिन शहर में कर रही कार्रवाई

लॉकडाउन में नियमों का नहीं किया जा रहा था पालन, 71 दुकानदारों से वसूला गया 27 हजार रुपए का जुर्माना

लॉकडाउन में नियमों का नहीं किया जा रहा था पालन, 71 दुकानदारों से वसूला गया 27 हजार रुपए का जुर्माना

रायगढ़. लॉक डाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने तथा शासन-प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने वाले ७१ दुकानदारों पर पुलिस व प्रशासन की गाज गिरी है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने, बिना मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग न कराने एवं अपने दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमा करने वाले पर 71 दुकानदारों से 27 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इससे दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। ज्ञात हो कि पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा प्रतिदिन शहर में घूम-घूम कर नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 29 मई की दोपहर 12 बजे संयुक्त टीम लापरवाही की सुध लेने शहर में निकली। इस दौरान टीम ने पाया कि लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। कई दुकानों-प्रतिष्ठनों में ग्राहकों की अन्यत्र भीड़ लगी हुई है। साथ ही कई दुकानदारों के साथ ग्राहकों ने भी मास्क नहीं लगाया है तो कई दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर सेनेटाइजर साबुन का उपयोग नहीं कराया जा रहा है। इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। इसके बाद संयुक्त टीम ने ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूला। उक्त कार्रवाई में नगर निगर उपायुक्त पंकज मित्तल, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, कोतवाली टीआई एसएन सिंह, नायब तहसीलदार रुचिका अग्रवाल, नायब तहसीलदार प्रकाश पटेल, नगर निगम के कर्मचारी एवं पुलिस की टीम मौजूद थी।

लॉकडाउन में नियमों का नहीं किया जा रहा था पालन, 71 दुकानदारों से वसूला गया 27 हजार रुपए का जुर्माना

इन दुकानदारों से वसूला गया जुर्माना
कार्रवाई के दौरान टीम द्वारा श्रीमान नमकीन से 500, स्काई कोरियर 500, बैद्यनाथ दवाई 500, नारायणी मेडिकल 500, जगन्नाथ श्रृंगार 500, अनुपम क्लेक्शन 500, मैचिंग पार्क 500, रायगढ़ बैग 500, ज्योति थ्रेड से 500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार अविष्कार इलेक्ट्रानिक 1000, कुमार इन्टरप्राइजेज 500, गोविन्द ज्वेलर्स 500, रविन्द्र 100, मेहर वस्त्रालय 1000, कैलाश होजरी 1000, खालसा स्टील 500, संजय कुमार 500, लाता कपड़ा 1000, रितेश मेडिकल 500, कान्हा बेरीवाल 200, नेहा अग्रवाल 100, राजधानी 100, मोतीलाल 100, शान्ति स्टील 500, बजरंग फोटो 200, अग्रसेन सेलकॉम 500, अंकित गर्ग 100, अभिषेक सोनी 200, लीलाराम सोनी 200, हरियाणा रेडियो 500, ज्ञानी गुप्ता 500, कैलाश जग्यासी 100, संजय मोदी 300, तिवारी टीवी 500, महेंद्र 500, विकास कपड़ा 200, गौरीशंकर 500, सुमित 500, बाबा होटल 1000, विक्रम वर्मा 500, अभिषेक 500, शूट स्टोर 200 व श्यामु ठेला से 100 रुपए कुल 19200 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

चक्रधर नगर क्षेत्र में 28 लोगों पर हुई कार्रवाई
इसी प्रकार दूसरी ओर जमुना इन चौक से लेकर चक्रधरनगर अतरमुरा चौक तक 28 लोगों के खिलाफ 7800 चालानी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में चक्रधरनगर टीआई विवेक पाटले, नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर और नगर निगम अमले ने सभी दुकानों की जांच की। जिन दुकानों में दुकानदार ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवा रहे थे और नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे उन पर कार्रवाई की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो