scriptआखिर क्यों कलेक्टर ने करवाई अफसरों के आलीशान वाहनों की जांच | After all why the collector checked the vehicles of the officers | Patrika News
रायगढ़

आखिर क्यों कलेक्टर ने करवाई अफसरों के आलीशान वाहनों की जांच

पिछली बार हुई अधिकारियों के वाहनों की प्रदूषण जांच में यह बात पत्रिका ने उजागर की थी कि अधिकांश ने इसमें रुचि नहीं ली है।

रायगढ़Dec 14, 2017 / 04:14 pm

Rajkumar Shah

पिछली बार हुई अधिकारियों के वाहनों की प्रदूषण

पिछली बार हुई अधिकारियों के वाहनों की प्रदूषण जांच में यह बात पत्रिका ने उजागर की थी कि अधिकांश ने इसमें रुचि नहीं ली है।

रायगढ़. पिछली बार हुई अधिकारियों के वाहनों की प्रदूषण जांच में यह बात पत्रिका ने उजागर की थी कि अधिकांश ने इसमें रुचि नहीं ली है। इसके बाद कलक्टर ने इस मसले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शुरुआत अपने चार वाहनों के प्रदूषण जांच से की है।

बुधवार को कलक्टर ने प्रदूषण जांच की मोबाइल यूनिट वैन को अपने बंग्ले पर बुलवाया और जांच करवाई। हलांकि जांच संतोषजनक नहीं रहा क्योंकि कलक्टर के वाहन में भी प्रदूषण का आंकड़ा जबरदस्त मिला। इस जांच में कलक्टर की सरकारी गाड़ी इंडिगो फेल हो गई वहीं नीजि गाड़ी इनोवा व एक सरकारी इनोवा पास हो गई।

सुबह उक्त जांच रिपोर्ट आने के बाद कलक्टर ने फेल हुई इंडिगो को गैरेज भेज दिया और कार्यालय दूसरी गाड़ी इनोवा से पहुंची। इसके बाद टीएल की बैठक में कलक्टर शम्मी आबिदी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी है कि वाहनों का बिना प्रदूषण जांच कराए कोई नहीं जाएगा।

साथ ही आरटीओ को कलक्टोरेट के मुख्य गेट में जांच करने के लिए निर्देश दिया। जिस पर परिवहन अधिकारी अगस्टीन टोप्पो ने चलित वाहन प्रदूषण जांच केंद्र को कलक्टोरेट के मुख्य गेट के सामने खड़ा करा दिया। टीएल की बैठक खत्म होने के बाद अधिकारियों ने अपने वाहनों को जांच के लिए मुख्य गेट में भेजा।

वहीं कुछ अधिकारी फिर से बचने के प्रयास में निकल रहे थे लेकिन गेट के सामने जांच के लिए लगी वाहनों की कतार को देख वहां जांच कराने में लग गए। अपने बारी के आने तक वाहन में ही अधिकारी बैठे रहे। दो से तीन घंटे तक हुई जांच में करीब 26 सरकारी गाडिय़ों का जांच की गई। जिसमें 6 गाडिय़ां प्रदूषण फैलाते हुई मिली।

बिना जांच कराए निकल गए थे वाहन– पिछले बार कलक्टर के निर्देश के बाद 58 सरकारी वाहनों की जांच हुई थी जिसमें अधिकारियों के निजी वाहन भी शामिल थे। शेष वाहन कलक्टोरेट में खड़े रहे लेकिन जांच कराने मिनी स्टेडियम नहीं पहुंचे थे। और वापस लौट गए थे। इसको लेकर कलक्टर ने बैठक में नाराजगी जताई थी।

दिया गया निर्देश– टीएल की बैठक में जिला स्तर के आए अधिकारियों में से अधिकांश के वाहनों का प्रदूषण जांच हो गई। कलक्टर ने उक्त अधिकारियों को अपने अधिनस्थ अधिकारियों को भी वाहनों का जांच कराने के लिए निर्देश देने कहा है। ताकि सभी सरकारी वाहनों का जांच पूरा हो सके।

मिनी स्टेडियम में आज लगेगा शिविर– अब तक सरकारी वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए मिनी स्टेडियम में शिविर लगाया जा रहा था। गुरुवार को निजी वाहन चालकों के लिए मिनी स्टेडियम में शिविर लगाया जा रहा है। उक्त शिविर सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Raigarh / आखिर क्यों कलेक्टर ने करवाई अफसरों के आलीशान वाहनों की जांच

ट्रेंडिंग वीडियो