मौसम में बदलाव के साथ दोपहर बाद हुई बारिश
रायगढ़Published: Mar 18, 2023 08:37:31 pm
0 चक्रवात के चलते विगत चार दिनों से चल रहा धूप और बादल का दौर
0 तेज हवा के चलते कई जगह बिजली व्यवस्था रही प्रभावित


मौसम में बदलाव के साथ दोपहर बाद हुई बारिश
रायगढ़. पश्चिमी विक्षोभ के चलते विगत चार दिनों से आसमान पर बादल व धूप के साथ शनिवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई, जो कुछ देर बाद बंद हुई लेकिन बुंदाबादी देर शाम तक होती रही। वहीं शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज हवा के चलते बिजली व्यवस्था भी प्रभावित रहा, हालांकि कई बड़ा फाल्ट नहीं होने के कारण कुछ घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो गई।
गौरतलब हो कि विगत चार दिनों पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल व धूप का दौर चल रहा है, इस दौरान शनिवार को भी सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा जमा हुआ था, साथ ही ठंडी हवा चलने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं शनिवार को पूरे दिन बादल छाए होने के साथ दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक बारिश शुरू हो गई। लेकिन कुछ ही देर बरसात कम हो गई, लेकिन देर शाम तक हल्का बुंदाबादी होती रही। जिससे इस दौरान लोग छतरी व रेन कोर्ट का उपयोग करते नजर आ रहे थे। इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और एक अन्य पूर्वोत्तर में चक्रवात स्थित है। जिसके चलते मौसम में बदलाव के साथ बारिश हो रही है। इस दौरान शनिवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ बरसात शुरू हुई, लेकिन कुछ देर बाद बारिश कम हो गई, लेकिन देर शाम तक बूंदाबादी होती रही। साथ ही बताया जा रहा है कि रविवार को भी गरज-चमक के साथ बारिश होने की बात कही जा रही है, ऐसे में अब तापमान में भी तेजी से गिरावट आ रही है, जिससे एक बार फिर से हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
रवि फसल होगा नुकसान
इस संबंध में किसानों का कहना है कि इस समय रवि फसल लगभग पक कर तैयार हो गया है। ऐसे में इन दिनों चक्रवात के चलते हो रही बारिश से इन फसलों पर काफी असर पड़ेगा, हालांकि अगर एक-दो दिन में मौसम साफ नहीं होता है तो गेहू सहित अन्य फसल हो पककर तैयार हो चुका है उसको नुकसान पहुंचेगा।
बिजली व्यवस्था रही प्रभावित
गौरतलब हो कि शनिवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण शहर के जोन-१ व जोन-२ में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई, हालांकि कुछ देर बाद कुछ जगहों पर लाईट शुरू हो गई थी, लेकिन कुछ स्थानों पर देर कई घंटे तक लाईट बंद रही, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हवा की गति तेज होने के कारण पहले से ही लाइट बंद हो गई थी, वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल कहीं पेड़ गिरने की जानकारी नहीं है, जिसके चलते देर शाम तक सभी जगह बिजली व्यवस्था बहाल हो गई थी।