scriptAnganwadi land could not be encroached upon even after complaint | शिकायत के बाद भी आंगनबाड़ी का भूमि नहीं हो पाया कब्जा मुक्त | Patrika News

शिकायत के बाद भी आंगनबाड़ी का भूमि नहीं हो पाया कब्जा मुक्त

locationरायगढ़Published: Nov 19, 2022 09:02:09 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

विधायक के निर्देशों को भी अधिकारी डाल रहे कचरे की टोकरी में
0 ग्राम पंचायत गढ़उमरिया का मामला

raigarh
शिकायत के बाद भी आंगनबाड़ी का भूमि नहीं हो पाया कब्जा मुक्त
रायगढ़. ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के बोंदाटिकरा में आंगनबाड़ी भवन के लिए प्रस्तावित भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराने स्थानीय ग्रामीण उच्चाधिकारी से लेकर विधायक तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन महिनों बित जाने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो सकी है। जिसको लेकर अब ग्रामीणों में आक्रोश पनपने लगा है।
गौरतलब हो कि पुसौर ब्लाक के ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के आश्रित ग्राम बोंदाटिकरा में स्थानीय रहवासियों की मांग पर सरपंच द्वारा आंगनबाड़ी भवन के लिए स्थल चयन किया था, ताकि भवन बन जाने से यहां के मासूम बच्चों को लाभ मिलेगा, लेकिन गढउमरिया निवासी कल्पना पति अनिल तिवारी द्वारा उक्त शासकीय भूमि को अवैध रूप से कब्जा करते हुए उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिसकी जानकारी होते ही सरपंच सहित अन्य ग्रामीण इसका विरोध किए, लेकिन उसके द्वारा जबरदस्ती निर्माण कार्य जारी रखा गया। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम आफिस लेकर कलेक्टर तक किया, लेकिन इसके बाद भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से उक्त जमीन पर निर्माण पूरा हो गया। ऐसे में अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जब पूर्व में एक बार जिला प्रशासन द्वारा कार्य रोकने का आदेश जारी किया गया था, इसके बाद भी वहां निर्माण शुरू रहा और लगातार शिकायतें होती रही फिर भी कार्रवाई नहीं किया जाना ग्रामीणों के समझ से परे हैं। साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त भूमि को खाली कराने के लिए तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन उक्त भूमि को खाली कराने कोई अधिकारी दिल चस्पी नहीं ले रहा है। ऐसे में अब लोगों में आक्रोश पनपने लगा है।
विधायक के निर्देशों का पालन नहीं
गौरतलब हो कि स्थानीय ग्रामीण आगंनबाड़ी की भूमि को खाली कराने के लिए कई बार विधायक प्रकाश नायक से भी गुजार लगा चुके हैं। जिससे विधायक द्वारा तत्काल इस संबंध में अधिकारियों से बात भी किए थे, जिससे विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिए थे कि बहुत जल्द भूमि खाली हो जाएगी, लेकिन अधिकारी उनके बातों को भी अनसुना कर दिया, ऐसे में अब महिनों बित जाने के बाद भी अभी तक उक्त भूमि का अधिकारियों ने न तो निरीक्षण किया और न ही किसी तरह के नोटिस जारी किया है। ऐसे में विधायक के निर्देशों का भी पालन नही होना समझ से परे हैं।
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
गौरतलब हो कि उक्त भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए लगातार तहसीलदार को पत्राचार किया गया है, इसके बाद एसडीएम को भी ज्ञापन सौेंंपा गया फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में अब ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटने लगा है। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारी क्यों ध्यान नहीं दे रहे यह समझ से परे हैं। ऐसे में अब किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती है तो आने वाले दिनों में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा।
पुनरीक्षण का दे रहे हवाला
गौरतलब हो कि जब भी इस संबंध में तहसीलदार से बात की जाती है तो उनका कहना होता है कि उक्त माला कलेक्टर के पास पुनरीक्षण में है, वहीं पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि बेदखली का नोटिस जारी किया जाएगा, लेकिन अभी तक न तो कोई नोटिस जारी हुआ और न ही कोई कार्रवाई, ऐसे में उक्त जमीन पर लगभग निर्माण भी पूरा हो चुका है।
वर्जन
शिकायत मिली है, मैं खुद मौके पर जाकर मामले की जांच करुंगा। गलत पाए जाने पर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गगन शर्मा, एसडीएम, रायगढ़
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.