scriptAnger is growing among the principals regarding the order of Sarangarh | सारंगढ़ डीईओ के आदेश को लेकर प्राचार्यो में पनप रहा आक्रोश | Patrika News

सारंगढ़ डीईओ के आदेश को लेकर प्राचार्यो में पनप रहा आक्रोश

locationरायगढ़Published: Jan 18, 2023 09:09:22 pm

आदेश की जानकारी वायरल होने के बाद कार्यालय में मचा हड़कंप

सारंगढ़ डीईओ के आदेश को लेकर प्राचार्यो में पनप रहा आक्रोश
आदेश की जानकारी वायरल होने के बाद कार्यालय में मचा हड़कंप,आदेश की जानकारी वायरल होने के बाद कार्यालय में मचा हड़कंप,आदेश की जानकारी वायरल होने के बाद कार्यालय में मचा हड़कंप,आदेश की जानकारी वायरल होने के बाद कार्यालय में मचा हड़कंप,आदेश की जानकारी वायरल होने के बाद कार्यालय में मचा हड़कंप
रायगढ़। बच्चों को प्रविण्य सूची में लाने के लिए विशेष कक्षा लगाने सारंगढ़ डीईओ ने नवगठित सारंगढ़ जिले के प्रत्येक हाई व हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यों से १५-१५ हजार रुपए की मांग की गई है। उक्त आदेश मीडिया में वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मची हुई है। वहीं प्राचार्यों में इस आदेश को लेकर आक्रोश पनप रहा है।
विदित हो कि सारंगढ़ डीईओ ने कुछ दिनों पूर्व जिले के हाई व हायर सेकण्डरी स्कूल के प्राचार्यो के लिए एक आदेश जारी किया था, जिले में कलेक्टर के निर्देश का हवाला देते हुए अर्धवार्षिक परीक्षा में ८५ प्रतिशत अंक हासिल करने वालों को प्रविष्य सूची में लाने के लिए तीन दिवसीय आवासीय विशेष कक्षा लगाने का हवाला देते हुए अनुदान मद से १५-१५ हजार रुपए डीईओ के खाते में जमा करने कहा गया है। इस आदेश को लेकर प्राचार्य असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं। इस मामले के मीडिया में वायरल होने के बाद सारंगढ़ डीईओ कार्यालय में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार शिक्षा विभाग के अधिकारी प्राचार्यो को अब धमकी दे रहे है जिसके कारण प्राचार्यो में अधिकारियों के इस कार्यप्रणाली को लेकर और भी आक्रोश पनप रहा है।
फंस सकता है पेंच
जनकारों की माने तो अनुदान मद में मिली राशि स्कूल प्रबंधन को स्कूल के मेंटेनेंस में खर्च करने का प्रावधान है, लेकिन विशेष कक्षा के लिए इतनी मोटी रकम देने के बाद इसका समायोजन कैसे करेंगे। इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
इकलौता जिला जहां जारी हुआ आदेश
बच्चों को प्रविण्य सूची में लाने के लिए रायगढ़ जिले में भी कैंप लगाने का निर्देश जारी हुआ है लेकिन यहां राशि नहीं मांगी गई है। अन्य जिलों में भी सरकारी संशाधन पर कार्यक्रम हो रहे हैं सिर्फ सारंगढ़ जिले में इसके लिए राशि मांगी जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश पर हो रहा काम
इस मामले को लेकर डीईओ डेजी रानी से बात किया गया तो कलेक्टर के निर्देश पर कार्यकम कराने की बात कही। वहीं मद परिवर्तन को लेकर कुछ नहीं कह पाई।
वर्सन
इस मामले की मुझे जानकारी नहीं है, न ही यहां से कोई अनुमति ली गई है। मै पता करता हूं।
आरएन हीराधर, उप संचालक शिक्षा बिलासपुर
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.