बारिश थमते ही शहर की बदहाल सडक़ों से उठने लगा धूल का गुब्बार
बरसात में कीचड़ से परेशान तो अब धूल से राहगीर हो रहे बेहाल
रायगढ़
Published: June 21, 2022 08:51:42 pm
रायगढ़. शहर के उर्दना मार्ग इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत बन गया है। स्थिति यह है कि विगत चार दिन से लगातार हो रही बारिस से यह मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया था, लेकिन अब बारिश थमते ही इस मार्ग से उठने वाली धूल से राहगीर बेहाल नजर आने लगे हैं। ऐसे में इस मार्ग की स्थिति इतना बदतर हो गया है कि यह मार्ग हादसों का मार्ग बन गया है।
गौरतलब हो कि शहर के उर्दना मार्ग की जर्जर हालत से राहगीर तंग आ चुके हैं। इन दिनों बरसात शुरू हो गया है। वहीं विगत चार दिन से लगातार बारिश होने के कारण यह मार्ग पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो गया था, साथ ही सडक़ में बने गड्ढों में पानी भर जाने के कारण सडक़ नजर ही नहीं आ रहा था, जिसके चलते छोटे वाहन चालक लगातार घायल हो रहे थे। वहीं सोमवार रात से बारिश बंद होने के बाद मंगलवार को निकली धूप के बाद सडक़ का कीचड़ तो सूख गया लेकिन अब वाहनों के गुजरते ही सडक़ों से उठ रही धूल के गुब्बार से
आमजन परेशान हो गए हैं। ऐसे में इन दिनों सडक़ पर किसी भी समय धूल का गुबार आसानी से देखा जा सकता है। सुबह से लेकर रात तक यहां ऐसा कोई समय नहीं जहां धूल की आंधी दिखाई ना दे। दुपहिया वाहन सवार इन दिनों धूल के कोहराम के कारण दिन में भी वाहनों की लाइटें जलाकर चलने को मजबूर हैं। ऐसे में अब बरसात शुरू हो जाने के कारण उर्दना मार्ग का इस साल भी सुधार कार्य नहीं हो पाएगा, ऐसे में अब बरसात भर कभी कीचड़ से तो कभी धूल से परेशान होना पड़ेगा। वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो बरसात के दिनों में इस मार्ग पर आए दिन छोटे वाहन चालक सडक़ में बने गड्ढे में फंसकर गिरकर घायल हो रहे हैं। ऐसे में जब तक इस मार्ग का सुधार कार्य नहीं होगा तब तक धूल व कीचड़ की समस्या से निजात नहीं मिलेगी।
वाहन की लगी रहती है रेलमपेल
गौरतलब हो कि शहर के उर्दना मार्ग में एनएच होने के कारण यहां दिन हो या रात हमेशा भारी वाहनों की रेलमपेल लगा रहता है। ऐसे में बारिश के दिनों में बड़े वाहनों के गुजरते ही छोटे वाहन चालक खुद को कीचड़ से बचाने के लिए जैसे ही सडक़ किनारे आते हैं तो कीचड़ से उनके कपड़े खराब हो जा रहे हैं। लेकिन मंगलवार को बारिश बंद होने के बाद कीचड़ तो कम हो गया लेकिन अब धूल से लोग बेहाल नहर आ रहे हैं।
क्या कहते हैं स्थानीय
इस संबंध में सडक़ किनारे स्थित व्यवसायियों का कहना है कि उर्दना मार्ग में न तो बरसात में राहत है और न ही सूखे समय में क्योंकि बरसात भर तो कीचड़ से परेशान होना पड़ता है, वहीं जैसे ही मौसम साफ होता है तो धूल बेहाल कर रहा है। ऐसे में सडक़ से उठने वाली धूल से लोगों को गंभीर बीमारी का खतरा सताने लगा है। साथ ही इस गुड्ढेनुमा सडक़ से हर दिन छोटे वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं।

बारिश थमते ही शहर की बदहाल सडक़ों से उठने लगा धूल का गुब्बार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
