रात 2 बजे सिटी भ्रष्ट होने से पूरा जिला डूबा रहा अंधेरे में
पत्थलगांव क्षेत्र का भी कुछ भाग में रहा बत्ती गुल
गर्मी से बेहाल हुए लोग
रायगढ़
Updated: June 05, 2022 08:55:44 pm
रायगढ़. बीती रात बिजली की अधिक लोड़ बढऩे के कारण कोतरारोड स्थित सब स्टेशन में लगे सिटी भ्रष्ट हो जाने से रायगढ़ जिला सहित पत्थलगांव क्षेत्र का भी कुछ भाग में अंधेरा छा गया, हालांकि बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा इसके सुधार कार्य में लग जाने से घंटाभर में बिजली व्यवस्था बहाल हो गई। हालांकि इतने ही देर में जिलेवासियों की गर्मी से बुरा हाल हो गया था।
गौरतलब हो कि इस साल गर्मी काफी बढ़ जाने के कारण बिजली का लोड भी बढ़ गया है, जिससे आए दिन रात के समय कहीं न कहीं फाल्ट होने के कारण लाईट बंद हो जा रही है, जिसके चलते आमजन काफी परेशान हो रहे हैं, हालांकि बिजली विभाग द्वारा लगातार मेंटेनेंस किया जा रहा है, वहीं शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब दो बजे अचानक लाईट बंद हो गई, इस दौरान लोगों को लगा कि किसी एक क्षेत्र में लाईट बंद है, लेकिन जब इसके संबंध पूछताछ करने पर पता चला कि रायगढ़ जिला सहित पत्थलगांव के कुछ क्षेत्र में भी बंद है। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कोतरारोड सब स्टेशन में लगे करेंट ट्रांसफार्मर (सिटी) अधिक लोड़ बढऩे के कारण भ्रष्ट हो गया है। ऐसे में तत्काल बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इसके सुधार कार्य में जुट गए। जिससे करीब ४५ मिनट बाद व्यवस्था बहाल होने पर लाईट शुरू हो सकी।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में बिजली विभाग के ईई सुनिल साहू ने बताया कि इस साल गर्मी काफी बढ़ गई है, जिसके चलते लोड भी बढ़ा है, ऐसे में ट्रांसफार्मर अधिक गर्म होने के कारण इस तरह की दिक्कतें आ रही है। हालांकि सुधार कार्य तत्काल किये जाने के कारण बिजली व्यवस्था बहाल हो गई। वहीं रविवार को उक्त भ्रष्ट ट्रांसफार्म को बदल दिया गया है। ताकि और दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
गर्मी से बेहाल रहे लोग
गौरतलब हो कि इन दिनों जिले का तापमान काफी बढ़ जाने के कारण लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। वहीं ऊपर से अगर लाईट बंद हो जाती है, लोगों की व्याकुलता और बढ़ जा रही है। ऐसे में बिती रात अचानक लाईट बंद होते ही सभी लोग घर से बाहर निकल गए थे, और इसके संंबंध में जानकारी लेने लगातार बिजली विभाग के नंबर पर फोन बजता रहा, जहां सभी को एक ही जवाब मिल रहा था कि सिटी भ्रष्ट होने के कारण दिक्कत आई है, सुधार कार्य जारी है, कुछ देर बाद लाईट आ जाएगी। इस दौरान रात करीब २.५० बजे लाईट चालू होने के बाद ही लोगों ने राहत की सांस ली।

रात 2 बजे सिटी भ्रष्ट होने से पूरा जिला डूबा रहा अंधेरे में
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
