रायगढ़

तेज बारिश से चोरों की बल्ले-बल्ले जानिए कैसे एटीएम तोड़ लुटे 27 लाख

रायगढ़ में तेज बारिश का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने लूटी एटीएम, मशीन तोड़ कर ले गए 27 लाख रुपयों पर हाथ साफ कर गए।

रायगढ़Aug 09, 2019 / 03:15 pm

Deepak Sahu

रायगढ़:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम तोड़ कर 27 लाख रुपयों की चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यह पूरा मामला रायगढ़ शहर के उर्दना सर्किट हाउस वीआईपी मार्ग केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित एसबीआई के एटीएम का है।मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने एटीएम के अंदर तोड़-फोड़ भी की है।साथ ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है।पुलिस के अनुसार बुधवार देर रात की यह घटना है।
दरअसल प्रदेश के कई हिस्से में तेज बारिश हो रही है। जिममें रायगढ़ का यह इलाका शामिल है। बदमाशों ने इसी तेज बारिश का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है।
बारिश थमने पर एटीएम के सुरक्षा कर्मी को इस घटना की सुध लगी और उसने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी।पुलिस फिलहाल टीम बनाकर घटना की तफ्तीश में जुट गई है।लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खली ही है।

Hindi News / Raigarh / तेज बारिश से चोरों की बल्ले-बल्ले जानिए कैसे एटीएम तोड़ लुटे 27 लाख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.