scriptBarrier employees are getting open protection from the Department of M | बैरियर के कर्मचारियों को खनिज विभाग का मिल रहा खुला संरक्षण | Patrika News

बैरियर के कर्मचारियों को खनिज विभाग का मिल रहा खुला संरक्षण

locationरायगढ़Published: Nov 22, 2022 07:11:23 pm

खुद ही खोल रहे हैं पोल, लेकिन कार्रवाई से हट रहे हैं पीछे

बैरियर के कर्मचारियों को खनिज विभाग का मिल रहा खुला संरक्षण
खुद ही खोल रहे हैं पोल, लेकिन कार्रवाई से हट रहे हैं पीछे
रायगढ़। एक ओर जहां कलेक्टर ने बिना टीपी के ख्निज के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करने निर्देश दिया है जिस पर खनिज अमला इस कार्रवाई में लगी हुई है लेकिन दूसरी ओर टिमरलगर बैरियर से अवैध खनिज लोड गाडिय़ां लगातार निकल रही है। इसका प्रमाण खनिज अमले को ही मिल रहा है लेकिन न तो बैरियर में कार्यरत कर्मचारी को हटाया गया है न ही उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है।
पिछले दिनों तमनार में डोलोमाईट से लोड चार गाडिय़ां पकड़ाई थी जो कि टिमरलगा क्षेत्र से ही बिना दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। इसके बाद फिर से तमनार क्षेत्र में ऐसे ही गाडिय़ां पकड़ी गई थी। पिछले दिनों छातामुड़ा चौंक में फिर से एक गाड़ी पकड़ी गई जिसमें खनिज परिवहन से संबंधित दस्तावेज नहीं थे। उक्त वाहन भी टिमरलगा क्षेत्र से ही आ रही थी। जबकि उक्त कार्रवाई के पहले बैरियर में कार्यरत कर्मचारी नगर सैनिक दामोदर चंद्रा को खनिज विभाग के आला अधिकारियों ने तलब किया था और दूसरे दिन फिर से गाड़ी पकड़ा गई। इसके बाद भी संबंधित को न तो वहां से हटाया गया है न ही उस पर किसी प्रकार की कार्रवाई की गई है, इससे ऐसा लगता है कि उक्त बैरियर में कार्यरत कर्मचारी को मनमानी करने के लिए खनिज विभाग के आला अधिकारी पूरी तरह से संरक्षण दे रहे हैं।
डेढ़ साल से एक ही कर्मचारी
बैरियर जैसे जगह में पिछले डेढ़ साल से एक ही कर्मचारी पदस्थ है, इसी प्रकार हमीरपुर बैरियर में भी लंबे समय से एक ही कर्मचारी कार्यरत है। हमीरपुर बैरियर में भी अब शिकायतों का दौर शुरू हो गया है। हांलाकि खनिज विभाग के अधिकारी हमीरपुर बैरियर में शिकायत की बात को नकार रहे हैं।
वर्सन
संबंधित कर्मचारी को बुलाकर हिदायत दिया गया था। दोबारा शिकायत मिलने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
योंगेंद्र सिंह, जिला खनिज अधिकारी
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.