scriptजंगल में अचेत पड़े भालू को लाठी के सहारे देख रहे थे वनकर्मी, तो भालू ने कर दिया हमला, फिर कुछ समय बाद भालू की हो गई मौत | Bear Attack : Bear attacked on the watchman | Patrika News

जंगल में अचेत पड़े भालू को लाठी के सहारे देख रहे थे वनकर्मी, तो भालू ने कर दिया हमला, फिर कुछ समय बाद भालू की हो गई मौत

locationरायगढ़Published: Aug 02, 2019 05:56:56 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Bear Attack : सूचना पर वनकर्मी भालू को देखने जंगल गए थे। आशंका जताई जा रही थी कि भालू की मौत हो चुकी है।

जंगल में अचेत पड़े भालू को लाठी के सहारे देख रहे थे वनकर्मी, तो भालू ने कर दिया हमला, फिर कुछ समय बाद भालू की हो गई मौत

जंगल में अचेत पड़े भालू को लाठी के सहारे देख रहे थे वनकर्मी, तो भालू ने कर दिया हमला, फिर कुछ समय बाद भालू की हो गई मौत

रायगढ़. जंगल में गंभीर हालत में पड़े मादा भालू (Bear) को जब वनकर्मी देखने पहुंचे, तो चौकीदार के ऊपर भालू ने हमला कर दिया। इसके बाद किसी तरह उसने भालू (Bear) से अपनी जान बचाई, लेकिन बाद में बीमारी के कारण भालू (Bear) की मौत हो गई। घटना के बाद भालू (Bear) का पीएम कराकर आगे की कार्रवाई की गई है। उक्त मामला खरसिया वन परिक्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम वनकर्मियों को सूचना मिली कि ग्राम कुर्रु के पास एक भालू (Bear) अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। वहीं यह आशंका जताई गई कि उसकी मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग का चौकीदार श्रवण कुमार पिता रघुलाल राठिया व एक अन्य चौकीदार के साथ उसे देखने के लिए पहुंचे। वन कर्मियों ने एक लाठी के सहारे हिला कर देख रहे थे कि भालू ने अचानक श्रवण पर हमला कर दिया और उसके शरीर को दांत व नाखून से नोंच दिया।
यह भी पढ़ें
पुरानी रंजिश को लेकर घर में फेंका पत्थर, मना किया तो जान से मारने हो गए उतारु, परिजनों ने घर में घुसकर बचाई जान

जंगल में अचेत पड़े भालू को लाठी के सहारे देख रहे थे वनकर्मी, तो भालू ने कर दिया हमला, फिर कुछ समय बाद भालू की हो गई मौत
किसी तरह दूसरे चौकीदार व वनकर्मी ने भालू (Bear) से उसे बचाया। वहीं इसके बाद भालू (Bear) फिर से अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। घटना के बाद तत्काल उसे अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर एसडीओ टीसी पहारे भी पहुंच गए थे।
एसडीओ की देखरेख में मृत भालू (Bear) को जंगल से उठा कर कार्यालय लाया गया। शुक्रवार की सुबह डॉक्टर ने शव का मुआयना किया तो पाया कि मादा भालू की मौत अल्सर की वजह से हुई है। वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारियों ने भालू का पीएम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया। Bear Attack
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो