यात्री ट्रेनों में शुरू नहीं हो सका बेडरोल की सुविधा
एसी में सफर करने वाले यात्री हो रहे परेशान
केंद्रीय रेल मंत्री को किया गया पत्राचार
रायगढ़
Published: April 21, 2022 08:34:59 pm
रायगढ़. भारतीय रेलवे ने कोरोना काल से बंद चल रही ट्रेनों में मिलने वाली बेडरोल सुविधा को तत्काल प्रभाव से बहाल करने का आदेश जारी किया था, लेकिन ज्यादातर टे्रेनों में अभी तक यह सुविधा शुरू नहीं हो सकी है, ऐसे में जेआरयूसीसी के सदस्य गोपाल अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्राचार कर बेडरोड सुविधा शुरू कराने की मांग की है।
गौरतलब हो कि कोरोना काल के दौरान संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए रेलवे द्वारा एसी बोगी से पर्दा व बेडरोल की सुविधा बंद कर दिया गया था, ताकि संक्रमण को रोका जा सके जिससे एसी बोगी में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी, ऐसे में अब स्थिति सामान्य होने के बाद रेल यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने विगत ४२ दिन पहले आदेश किया था कि तत्काल प्रभाव से बेडरोड की सुविधा शुरू की जाए, ताकि यात्रियों को यात्रा के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े, ऐसे में कई ट्रेनों में बेडरोड की सुविधा मिल रही है तो कई ट्रेनों में अभी भी शुरू नहीं होने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जेआरयूसीसी के सदस्य गोपाल अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र भेजकर मांग किया है कि सभी ट्रेनों में बेडरोड की सुविधा दी जाए। साथ ही उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि पूरी-एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस में आदेश के ४० दिन बाद भी सुविधा शुरू नहीं हुई, ऐसे में अभी सैकड़ो ऐसे ट्रेन होगी जिसमे सुविधा नहीं जा रही है जिससे यात्रियों को दिक्कत हो रही है।
आरक्षित टिकट में बेडरोड की उपलब्धता की हो जानकारी
इस संबंध में जेडआरयूसीसी सदस्य ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षित टिकटों में भी बेडरोड की उपलब्धता की जानकारी प्रेषित करने का प्रावधान की जाए, ताकि यात्रा के दौरान यात्रियों को इसके बारे में जानकारी हो, ऐसे में कई यात्री ऐसे भी हैं जिनको इसके बारे में जानकारी नहीं होने से इनको सुविधा का लाभ नहीं मिल पाता है।
वर्जन
आदेश के जारी होने के ४० दिन बाद भी देश के सैकड़ों ट्रेनों में बेडरोड की सुविधा शुरू नहीं हो सकी है, जिससे केद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बेडरोल सुविधा शुरू कराने की मांग की गई है।
गोपाल अग्रवाल, जेआरयूसीसी सदस्य, रायगढ़
वर्जन
रेलवे से आदेश होने के बाद से ही इस पर काम शुरू हो गया था, जिससे बिलासपुर जोन से चलने वाली सभी यात्री ट्रेनों में बेडरोड की सुविधा शुरू हो गई है।
साकेत रंजन, सीपीआरओ, बिलासपुर

यात्री ट्रेनों में शुरू नहीं हो सका बेडरोल की सुविधा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
