भाजपा जिलाध्यक्ष पर हुए एफआईआर के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा कोतवाली थाना
ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग
जिला भाजपा कार्यालय से निकाली रैली और पहुंचे थाना
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस भी रही अलर्ट
रायगढ़
Published: April 06, 2022 08:34:45 pm
रायगढ़. भाजपा के जिला अध्यक्ष पर हुए एफआईआर के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बुधवार को कोतवाली थाना का घेराव किया। करीब घंटे भर प्रदर्शन के बाद भाजपाइयों का शिष्ट मंडल एएसपी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से एफआईआर को झूठी शिकायत पर होना बताया। साथ ही मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग भी की। वहीं बिना जांच के ही एफआईआर करने वाले कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर को निलंबित किए जाने की मांग की।
उमेश अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज होने के बाद बुधवार को भाजपाइयों ने रैली निकाली। यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए कोतवाली थाना पहुंची। कोतवाली थाना के बाहर करीब घंटे भर प्रदर्शन किए जाने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी भाजपाइयों के शिष्ट मंडल को विभागीय अधिकारी से मुलाकात करने के लिए आमंत्रित किया। शिष्ट मंडल में भाजपा के ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक केराबाई मनहर, सुनीति राठिया, अरुणधर दीवान, राजेश शर्मा, कौषलेश मिश्रा, श्रीकांत सोमावार सहित अन्य एएसपी के पास पहुंचे। वहां उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ झूठी शिकायत की गई है। वहीं कोतवाली थाना प्रभारी ने बिना जांच के ही एफआईआर कर दिया। ज्ञापन के माध्यम से शिष्ट मंडल ने इस मामले में निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग भी की।
गायब रहे कई चेहरे, पार्टी ने बनाई दूरी या...!
कोतवाली थाना घेराव के दौरान वैसे तो पुरुष, युवा व महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे, लेकिन जिला मुख्यालय के ही बड़े चेहरे इस प्रदर्शन में नजर नहीं आए। ऐसे में इस बात की चर्चा भी रही कि पार्टी जयचंदों से किनारा किया है। वहीं दूसरी ओर इस बात की चर्चा भी रही है कि गुटबाजी की वजह से कुछ चेहरे कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।
जमकर हुई नारेबाजी
जिला भाजपा कार्यालय से शुरू हुई भाजपा की यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए कोतवाली थाना पहुंची। मार्ग पर तो नारेबाजी की जा रही थी। वहीं कोतवाली थाना पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर ली थी। शहर के तीनों थानों के अलावा विभिन्न थाना के टीआई की ड्यूटी कोतवाली में लगाई गई थी।

भाजपा जिलाध्यक्ष पर हुए एफआईआर के विरोध में भाजपाइयों ने घेरा कोतवाली थाना
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
