स्कूल के बरामदे में मिली छात्र की रक्त रंजित लाश, गांव में फैली सनसनी, पुलिस कर रही जांच
रायगढ़Published: May 26, 2023 04:09:13 pm
Raigarh crime news: शहर के कोतरा रोड स्थित चिराईपानी गांव के बंद सरकारी स्कूल में एक छात्र की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई।


file photo
cg crime news: रायगढ़। शहर के कोतरा रोड स्थित चिराईपानी गांव के बंद सरकारी स्कूल में एक छात्र की रक्तरंजित लाश मिलने से सनसनी फैल गई। यह मामला तब उजागर हुआ जब आसपास गांव के बच्चे खेलने की मंशा से स्कूल में पहुंचे। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। कुछ देर बाद ही पुलिस टीम के साथ फारेंसिक व डॉग स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।