scriptट्रैवेल हिस्ट्री छिपाने पर 4 पर केस दर्ज, हैदराबाद शादी में शामिल होकर लौटे थे रायगढ़ | Case filed against Industrialist includes 4 for hiding travel history | Patrika News

ट्रैवेल हिस्ट्री छिपाने पर 4 पर केस दर्ज, हैदराबाद शादी में शामिल होकर लौटे थे रायगढ़

locationरायगढ़Published: Jun 28, 2020 06:07:15 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) के रायगढ़ जिले में रहने वाले एक उद्योगपति सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ कोतरा रोड पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। परिवार पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) छिपाई।

Today Corona Update in Chhattisgarh

Today Corona Update in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आज मिले 68 नए केस, रायपुर में 27 मरीजों की हुई पहचान

रायगढ़. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Coronavirus Update) के रायगढ़ (Raigarh) जिले में रहने वाले एक उद्योगपति सहित उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ कोतरा रोड पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

परिवार पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना काल में ट्रैवल हिस्ट्री (Travel History) छिपाई। परिवार शादी में हैदराबाद गया था। वापस लौटे तो उनके परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। उद्योगपति रुपानाधाम स्टील फैक्ट्री के संचालक हैं।
कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि शहर के कोतरा रोड स्थित फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी हरविलास अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल व प्रतीक अग्रवाल बीते दिनों किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हैदराबाद गए थे।
वे 16 जून को शहर लौटे। इस बीच उन्होंने ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी स्वास्थ्य विभाग से छिपाई। स्वास्थ्य विभाग को जानकारी हुई तो ब्लड सैंपल लिए गए। इसमें दो लोग पॉजिटिव मिले। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो