रायगढ़

NTPC लारा में हुए सीमेंट और स्टील घोटाले की जांच के लिए पहुंची CBI

– अधिकारियों ने मिलीभगत कर कंपनी के सेंट्रल स्टोर लारा से भारी मात्रा में सीमेंट व स्टील को गायब कर दिया गया।

रायगढ़Feb 16, 2021 / 07:42 pm

CG Desk

टीएमसी नेता विनय मिश्रा ममता बनर्जी के करीबी हैं। नई दिल्ली।

रायगढ़. नौ वर्ष पूर्व एनटीपीसी लारा में हुए सीमेंट और स्टील घोटाले के मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार की सीबीआई की टीम एनटीपीसी लारा पहुंची और विभागीय अधिकारियों से पूछताछ की। कयास लगाया जा रहा है कि इस अफरा-तफरी के मामले में कई सफेदपोश चेहरे भी सामने आएंगे। जिला मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर पुसौर क्षेत्र में स्थित एनटीपीसी लारा में सीबीआई की टीम पहुंची और अधिकारियों से पूछताछ की।
बताया जाता है कि करीब 9 वर्ष पूर्व 2012 के आसपास कुछ अधिकारियों ने मिलीभगत कर कंपनी के सेंट्रल स्टोर लारा से भारी मात्रा में सीमेंट व स्टील को गायब कर दिया गया। यह भी जानकारी मिली है कि उस दौरान कार्यरत अधिकारी जो वर्तमान में सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनसे भी पूछताछ की जा रही है। एके मिश्रा एनटीपीसी, लारा के पीआरओ ने बताया कि एनटीपीसी ने स्वयं मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। फिलहाल जांच जारी है।

Home / Raigarh / NTPC लारा में हुए सीमेंट और स्टील घोटाले की जांच के लिए पहुंची CBI

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.