scriptCG crime: इंस्टाग्राम दोस्त ने कॉल कर युवती का बना लिया आपत्तिजनक वीडियो, फिर बोला- रुपए दो, वरना कर दूंगा वायरल | CG crime: Instagram friend called and made an objectionable video of girl | Patrika News
रायगढ़

CG crime: इंस्टाग्राम दोस्त ने कॉल कर युवती का बना लिया आपत्तिजनक वीडियो, फिर बोला- रुपए दो, वरना कर दूंगा वायरल

CG crime: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी से डरी युवती ने मंगेतर से मांगकर फोन-पे के माध्यमसे युवक को दिए रुपए, दोबारा फिर करने लगा रुपयों की डिमांड तो दर्ज कराई रिपोर्ट

रायगढ़Aug 03, 2024 / 11:02 am

rampravesh vishwakarma

CG crime
रायगढ़. CG crime: एक युवक ने फरवरी माह में युवती को इंस्टाग्राम पर फे्रंड रिक्वेस्ट भेजा। युवती ने जब उसे एक्सेप्ट कर लिया तो एक महीने बाद युवक ने उसे वीडियो कॉल कर उसका आपत्तिजनक वीडियो (Objectionable video) बना लिया। फिर वह युवती को ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड (CG crime) करने लगा। वह युवती को सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो अपलोड करने की धमकी दे रहा था। एक बार युवती ने अपने मंगेतर से रुपए मांगकर उसे दे दिए, लेकिन दूसरी बार फिर वह रुपए मांग रहा था। इस पर युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को सक्ती जिले के अड़भार से गिरफ्तार किया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।

युवती की रिपोर्ट पर रायगढ़ जिले के घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी दीपेश शर्मा निवासी अडभार, जिला सक्ती पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। वहीं अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी ने एक टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सक्ती रवाना किया।
CG crime
पीडि़त युवती का महिला अधिकारी से कथन कराया गया। युवती ने बताया कि बीते फरवरी में इंस्टाग्राम में मिस्टर मैक्स नाम के आईडी से एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आया था, जिसे एक्सेप्ट की और चैटिंग के दौरान युवक अपना नाम दीपेश शर्मा निवासी मालखरौदा जिला सक्ती का बताया। दोनों एक दूसरे का मोबाइल नंबर लेकर कॉल और व्हाट्सएप करने लगे।
यह भी पढ़ें
जेल में महिला बंदियों का न्यूड वीडियो बनाने का मामला: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने बनाई जांच टीम, बोलीं- मामला बेहद गंभीर

वीडियो कॉल कर बना लिया आपत्तिजनक वीडियो

युवती ने बताया कि मार्च 2024 में एक दिन बातचीत के दौरान युवक ने वीडियो कॉलिंग कर बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर ली। उस आपत्तिजनक वीडियो को इंटरनेट पर फेक आईडी बनाकर अपलोड करने धमकी (CG crime) देने लगा।
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीपेश शर्मा उसे धमकी देकर रुपए मांगने पर अपने मंगेतर से फोन पे कर दीपेश को 1,000 भेजी। इसके बाद दीपेश ने 2 हजार रुपए की मांग की। नहीं दिए जाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें
11 साल की बालिका के घर में घुस गया युवक, सारे कपड़े उतार बना लिया Video, महिला को दिखाया फिर…

आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

इसके बाद युवती परिवार वालों से सलाह कर पुलिस को लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट (CG crime) दर्ज कराई। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी दीपेश कुमार शर्मा पिता अजय शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम बुदेली थाना अडभार जिला सक्ती की गिरफ्तारी के लिए दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिसने पूछताछ पर अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

Hindi News/ Raigarh / CG crime: इंस्टाग्राम दोस्त ने कॉल कर युवती का बना लिया आपत्तिजनक वीडियो, फिर बोला- रुपए दो, वरना कर दूंगा वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो