रायगढ़

सूने मकान में लगी भीषण आग, आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने बुझाई, मची अफरा-तफरी

CG Fire Accident: दोपहर करीब सवा 1 बजे उमेश कम्प्यूटर के संचालक ने अपने पड़ोसी त्रिपाठी के मकान में धुंआ उठते देख इसकी सूचना पार्षद प्रभात साहू को दी।

रायगढ़Apr 27, 2024 / 05:14 pm

Shrishti Singh

Raigarh Fire Accident: स्थानीय वार्ड क्रमांक 20 में पुत्री शाला रोड स्थित सलूजा टायपिंग के पास शिक्षिका विनीता त्रिपाठी का मकान है। हालांकि, पिछले कुछ समय से मकान बंद है। ऐसे में दोपहर करीब सवा 1 बजे उमेश कम्प्यूटर के संचालक ने अपने पड़ोसी त्रिपाठी के मकान में धुंआ उठते देख इसकी सूचना पार्षद प्रभात साहू को दी। जिससे उन्होंने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दिया।

यह भी पढ़ें

रमन के मन में रह गया एल्यूमिनियम पार्क, इस साल बजट में हुई घोषणा लेकिन नहीं मिली जमीन

जिससे फायर ऑफिसर अनिल वैद्य के साथ फायरमैनों ने तत्काल घटना स्थल पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से पानी की बौछार मारते हुए बचाव कार्य शुरू किया तो खुलासा हुआ कि कचरे में लगी आग बन्द कमरे तक जा पहुंची थी और वहां रखे पुराने घरेलू सामान भी जल गया था। हालांकि आधे घंटे तक रेस्क्यू के बाद जब आग की लपटें किसी तरह शांत हुई तो आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं तमनार के सरकारी स्कूल में सेवारत शिक्षिका विनीता त्रिपाठी की माने तो उनके सूने मकान में अग्निकांड से कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। वहीं मोहल्लेवासी के अनुसार अलंकार ट्रेडर्स के पीछे नाले के रास्ते कुछ नशेड़ी युवक वहां नशा करने जाते है। आशंका है कि उन्हीं लोगों द्वारा बीड़ी-सिगरेट पीने के बाद फेकने से घटना हुई होगी।

यह भी पढ़ें

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले – जिसे जनता चुनती है वो संसद में बैठते हैं और जिसे भगवान चुनता है वो कथा में बैठते हैं

संबंधित विषय:

Hindi News / Raigarh / सूने मकान में लगी भीषण आग, आधे घंटे की मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड ने बुझाई, मची अफरा-तफरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.