scriptआधी रात पेशाब करने निकला घर से बाहर, घट गई ऐसी घटना कि रातो – रात मोहल्ले में मचा हड़कंप | Chhattisgarh News: Minor boy kidnap from village at midnight | Patrika News

आधी रात पेशाब करने निकला घर से बाहर, घट गई ऐसी घटना कि रातो – रात मोहल्ले में मचा हड़कंप

locationरायगढ़Published: Oct 15, 2019 08:36:10 pm

Submitted by:

CG Desk

पुलिस कह रही अपहरण के बजाय चोरी का हो सकता है मामला पकड़े जाने के डर से आरोपी ने दबाया होगा बच्चे का मुंह .

आधी रात पेशाब करने निकला घर से बाहर, घट गई ऐसी घटना कि रातो - रात मोहल्ले में मचा हड़कंप

आधी रात पेशाब करने निकला घर से बाहर, घट गई ऐसी घटना कि रातो – रात मोहल्ले में मचा हड़कंप

रायगढ़ . बीती रात चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के विनोबानगर में 11 साल के बच्चे को एक नकाबपोश द्वारा खींच कर ले जाने का मामला सामाने आया है। हालांकि वह नकाबपोश अपने मंसूबे में सफल हो पाता। इससे पहले ही बच्चे ने उसे दांत से काट कर भाग गया। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

राजस्व विभाग ने आधी-अधूरी कार्रवाई कर जांच रिपोर्ट कर दिए गायब, दर्जन भर कालोनियों में लटक रही तलवार

मिली जानकारी के अनुसार 14 सितंबर को धु्रव कुमार साहू ने चक्रधर नगर थाने में आवेदन देकर बताया कि वह विनोबा नगर बोईरदादर में किराए के मकान में रहता है। 13 अक्टूबर की रात 12 बजे उसका 11 वर्षीय बेटा भूपेश साहू बाथरूम करने के लिए घर से बाहर निकला था। तभी नकाबपोश हाथ में बैग पकड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने भूपेश के मुंह को दबा कर उसे पीछे गली से मेन गली तक घसीटते हुए ले गया। तभी किसी तरह भूपेश उसके हाथ को दांत से काट कर खुद को उसके चंगुल से छुड़ाया और भाग कर घर पहुंचा। इसके बाद घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।

फॉर्म जमा करने आई लड़की को सरकारी अधिकारी ने बनाया गर्लफ्रेंड फिर एक महीने तक किया…

रात में ही लग गया था लोगों का मजमा
घटना के बाद पीड़ित परिजनों ने आसपास के लोगों को जगाया और इसकी जानकारी दी। इसके बाद पूरे मोहल्ले में लोगों का मजमा लग गया और सभी उक्त आरोपी को खोजने लगे, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा। अचानक हुए इस घटना से बालक के परिजन सकते में आ गए हैं और काफी भयभीत भी हैं। इसलिए उनके द्वारा घटना की शिकायत थाने में की गई है। हालांकि पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।

अगर आप भी चलाते है ऐसे बाइक तो रहे सावधान, पुलिस कर रही है कड़ी कार्रवाही की प्लानिंग

खंगाल रहे सीसीटीवी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना की शिकायत के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि उक्त आरोपी के बारे में कोई सुराग मिल सके। फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

अगर आप भी करते हैं कार्ड और ऑनलाइन पेमेंट तो ध्यान में रखें ये बातें, वरना …

चक्रधरनगर पुलिस दे रही यह दलील
पुलिस की माने तो एक अकेला व्यक्ति 13 साल के बच्चे का कैसे अपहरण कर सकता है। यह जरूर है कि उक्त आरोपी ने बच्चे के मुंह को दबाकर उसे घसीटते हुए सडक़ तक लाया है इसका भी कुछ कारण हो सकता है। पुलिस ने बताया कि चूंकि आरोपी बैग पकड़ा था और नकाब भी पहना था, ऐसे में वह चोरी करने की नीयत से आया होगा। वहीं जब बच्चे ने उसे देख लिया तो पकड़े जाने के डर से वह उसके मुंह को दबाया होगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

नकली नोट छापने के लिए लगाते थे ये देशी जुगाड़, ऐसे हुआ खुलासा

पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत थाने में की है। यह मामला अपहरण के बजाय चोरी का भी हो सकता है। फिलहाल मामले को जांच में लिया गया है। वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
युवराज तिवारी, टीआई, चक्रधरनगर

Click & Read More Chhattisgarh News.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो