इस वर्ष फिर से पिछड़ेंगे आरटीई के बच्चे
१५ मई तक लेंगे आवेदन इसके बाद शुरू होगी स्कु्रटनी की प्रक्रिया
रायगढ़। जिले के निजी स्कूलों में आरटीई में प्रवेश लेने वाले बच्चे इस बार फिर से उक्त स्कूलों में सामान्य प्रवेशित बच्चों से कोर्स को लेकर करीब दो से तीन माह पीछे रहेंगे। और इसका भार बच्चे व पालकों दोनो को पर पड़ेगा।
रायगढ़
Published: March 28, 2022 07:18:14 pm
जिले में संचालित अंग्रेजी माध्यम के अधिकांश निजी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्व है जिसके कारण इनका शैक्षणिक सत्र मार्च में एग्जाम समाप्त होने के बाद मार्च अंत व अप्रैल से शुरू हो जाता है लेकिन शिक्षण संचालनालय द्वारा कमजोर वर्ग के बच्चों को इन स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए आरटीई के नियमों के अनुसार मार्च से अवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जाती है तो कि मई तक लिया जाता है। इस बार भी २२ मार्च से पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। पोर्टल में दिए गए अंतिम तिथी के अनुसार १५ मई तक आवेदन लिया जाएगा। बताया जाता है कि उक्त तिथी और भी बढ़ सकती है ऐसी स्थिति में स्कु्रटनी की प्रक्रिया २० मई के बाद ही शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। जिला स्तर व राज्य स्तर पर स्कु्टनी कर ड्रा किया जाएगा। जिसमें करीब १५ से महिना दिन लग जाएगा। कुलमिलाकर देखा जाए तो सीजी बोर्ड के शैक्षणिक सत्र १६ जून तक ड्रा की प्रक्रिया पूरी होगी जिसके बाद प्रवेश मिलेगा। जबकि गौर किया जाए तो मार्च व अप्रैल में निजी स्कूलों में काफी कोर्स पूरा हो जाता है।
पहले टर्म की रहती है तैयारी
जून में स्कूल चालू होने के बाद अधिकांश सीबीएसई स्कूल में कुछ दिनों के बाद पहले टर्म के परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाती है और इस बीच आरटीई में प्रवेशित बच्चा अपने पिछड़े कोर्स को कवर करने में लगा रहता है।
पालक भी रहते हैं असमंजस में
सीबीएसई बोर्ड से संबद्व स्कूलों में शैक्षणिक सत्र मार्च से ही शुरू हो जाता है मार्च के अंत में प्रवेश व परीक्षा की प्रक्रिया पूरी कर अप्रैल में नए कक्षाएं लगने लगती है। आरटीई में आवेदन किया हुआ पालक इस असमंजस में रहता है कि जून में प्रवेश मिल पाएगा या नहीं।

शिक्षा विभाग का कार्यालय
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
