scriptछाल को अस्थाई रूप से दिया जाएगा तहसील का दर्जा- सीएम | CM - The bark will be temporarily given the status of tehsil | Patrika News

छाल को अस्थाई रूप से दिया जाएगा तहसील का दर्जा- सीएम

locationरायगढ़Published: Sep 18, 2018 07:31:35 pm

Submitted by:

Shiv Singh

तीन मांगों को लेकर सीएम ने दिया आश्वासन

छाल को अस्थाई रूप से दिया जाएगा तहसील का दर्जा- सीएम

छाल को अस्थाई रूप से दिया जाएगा तहसील का दर्जा- सीएम

रायगढ़. अटल विकास यात्रा के तहत धरमयजयगढ़ पहुंचे प्रदेश के मुखिया सीएम रमन सिंह ने छाल को अस्थाई रूप से तहसील का दर्जा दिए जाने का आश्वासन दिया है। क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से धरमजयगढ़ कॉलेज में पीजी की व्यवस्था कराने, राठिया समाज के लिए समाजिक भवन और छाल को तहसील का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। धरमजयगढ़ में आयोजित अटल विकास यात्रा कार्यक्रम में पहुंचे सीएम रमन सिंह ने अपने उद्बोधन में उक्त मांगों से अवगत कराते हुए आगामी सत्र से धरमजयगढ़ कॉलेज में पीजी चालू कराने का आश्वासन दिया तो वहीं राठिया समाज के समाजिक भवन के लिए २० लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। इसके अलावा दाल क्षेत्र की प्रमुख मांग तहसील का दर्जा के लिए सीएम ने छाल को अस्थाई रूप से तहसील का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा उक्त कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं को गिनाए। साथ ही आगामी पांच साल में और विकास करने का आश्वासन दिया।

साथ ही उन्होने कहा कि अटल विकास यात्रा के लिए १ माह तक पूरे प्रदेश के हर क्षेत्र में जाऊंगा इस दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों को करीब ७५० करोड़ का बोनस वितरण होगा। वहीं धान खरीदी में समर्थन मूल्य बढ़ाने की बात बताई गई तो बोनस राशि दिए जाने की भी घोषणा की गई। धरमजयगढ़ में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान सीएम ने २०१ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होने कहा कि धरमजयगढ़ में काफी विकास हुआ है धरमयजएगढ़ कापू मार्ग ६ लेन होगा इसको भारतामला परियोजना से जोड़ा गया है रेलवे लाईन का सपना साकार हो रहा है। उक्त बातों को बताते हुए धरमजयगढ़ में कमल खिलाने की तैयारी होना चाहिए कहते हुए आने वाले ५ साल में ४ गुना और विकास दिखेगा।

विकास यात्रा के बहाने प्रचार

अटल विकास यात्रा के बहाने बीजेपी के प्रचार का काम किया गया है। इस कार्यक्रम में जहां पूर्व में किए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कमल खिलाने की बात कही गई। साथ ही क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में कहा गया। वहीं उन्होने कहा कि कांग्रेस को विकास नहीं दिखता है यह मेरे समझ से परे है।

स्मारक में लगेगा गांव-गांव की मिट्टी

उद्बोधन के दौरान सीएमने कहा कि रायपुर के अटल विहार में अटल जी का स्मारक बनना है। इसके लिए अटल दूत धरमयजयगढ़ के गांव-गांव में लोगों के घर पहुंचेंगे और जहां योजनाओं की जानकारी देने के साथ हर घर के तुलसी चौंरा से मिट्टी लेंगे जो अटल स्मारक में लगेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो