निर्माण कार्य में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
कहा लापरवाही पर होगी कार्रवाई
निर्माण कार्यों का एसडीएम को निरीक्षण करने दिए गए निर्देश
कलेक्टर सिंह ने ली समय-सीमा की बैठक
रायगढ़
Published: March 29, 2022 08:47:01 pm
रायगढ़. कलेक्टर भीम सिंह ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक ले कर प्रशासनिक काम काज की समीक्षा की। उन्होंने जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में सभी एसडीएम को समय-समय पर इन निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण कर काम की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में निर्माण कार्य एजेंसीज के कामों की भी समीक्षा की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को कोसमनारा रेलवे फाटक वाली सड़क के मरम्मत का काम जल्द पूरा करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने अन्य सभी कार्यों को भी जल्द पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने एडीबी के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। संबंधित एजेंसी के द्वारा काम में लेट-लतीफी पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और जिले में चल रहे सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए तथा लापरवाही पर कार्यवाही करने की बात भी कही।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और उसकी बिक्री और समूहों के भुगतान की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समूहों का नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिन विभागों द्वारा कम्पोस्ट की खरीदी की गयी है उन्हें भी जल्द भुगतान करने के लिए कहा। उन्होंने वन विभाग द्वारा निर्मित गौठानों में वर्मी पिट और शेड निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जहां भी गौठान में उक्त निर्माण कार्य लंबित है उसे जल्द पूरा कर लिया जाए ताकि वहां भी गोधन न्याय योजना प्रारम्भ की जा सके। जिसका लाभ आस पास के पशुपालक उठा सके।
हाउसिंग बोर्ड द्वारा अस्पताल भवनों के उन्नयन के काम की प्रगति की भी उन्होंने जानकारी ली। कार्यपालन अभियन्ता ने बताया कि खरसिया में ब्लड बैंक और लैब का काम कर लिया गया है। धरमजयगढ़ में ओटी का काम भी पूर्णता पर है। कलेक्टर सिंह सारे प्रगतिरत काम जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने इसके साथ ही धरमजयगढ़ में तैयार हो रहे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल के लिये 4 विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती जल्द पूरी करने के लिए कहा। जिससे निर्माण कार्य पूरा होते ही वहां उपचार सुविधा मरीजों को मिल सके। उन्होंने हाट-बाजार क्लीनिक के नियमित संचालन करने के निर्देश दिए।

निर्माण कार्य में लेटलतीफी पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
