scriptअस्पताल में हंगामा मचा रहे युवकों को शांत कराने पहुंची डॉयल 112 के चालक को युवकों ने धुना, दो आरक्षकों से भी हाथापाई | Commotion in hospital | Patrika News

अस्पताल में हंगामा मचा रहे युवकों को शांत कराने पहुंची डॉयल 112 के चालक को युवकों ने धुना, दो आरक्षकों से भी हाथापाई

locationरायगढ़Published: Sep 08, 2019 07:24:00 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

Commotion in hospital: अस्पताल में हंगामा मचा रहे युवकों को शांत कराने जब डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, तो कुछ युवकों ने आरक्षकों के सामने ही डायल 112 के चालक की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं आरक्षकों के साथ भी आरोपियों ने हुज्जतबाजी की।

अस्पताल में हंगामा मचा रहे युवकों को शांत कराने पहुंची डॉयल 112 के चालक को युवकों ने धुना, दो आरक्षकों से भी हाथापाई

अस्पताल में हंगामा मचा रहे युवकों को शांत कराने पहुंची डॉयल 112 के चालक को युवकों ने धुना, दो आरक्षकों से भी हाथापाई

रायगढ़. बसंत कुमार लक्ष्मे पिता धनीराम लक्ष्मे ग्राम छर्रा सारंगढ़ का रहने वाला है। वर्तमान में वह लैलूंगा में रह कर लैलूंगा के डायल 112 में चालक के पद पर कार्यरत है। पांच सितंबर की रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वह थाना कर्मचारी आरक्षक बिरबल टोप्पो के साथ ड्यूटी में था। वहीं रूडुकेला प्वाइंट होने से वाहन को मौके पर खड़ा किया था। रात करीब सवा 11 बजे इन्हें रायपुर से इवेंट मिला कि लैलूंगा अस्पताल में कोई शराब पीकर उत्पात मचा रहा है।
यह भी पढ़ें
परछी में बैठे वृद्ध को सांप ने काटा तो गुस्साए वृद्ध ने भी भागते हुए सांप को पकड़कर दांत से काट कर उसका सिर कर दिया अलग, फिर दोनों की गई जान

सूचना पाकर प्रार्थी व दो आरक्षक लैलूंगा अस्पताल पहुंचे तो देखा कि विक्की सारथी शराब पीकर एक्सीडेंट होकर इलाज के लिए अस्पताल आया था और नशे की हालत में अस्पताल में उत्पात मचा रहा था। ऐसे में मौके पर उपस्थित एक आरक्षक ने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी विक्की अस्पताल स्टाफ के साथ गाली-गलौज करने लगा। ऐसे में आरक्षक स्टाफ बुलाने के लिए फोन करने लगा तो विकास सारथी चिल्लाते हुए आया और डायल 112 को यहां पर कौन बुलाया है कह कर गाली-गलौज करने लगा। वहीं जान से मारने की धमकी देते हुए विक्की और विकास दोनों मुक् का व डंडा से डायल 112 के चालक बसंत कुमार लक्ष्मे को पीटने लगे। इस दौरान आरोपियों के दो अन्य साथी बसंत कुमार के हाथ को पीछे से पकड़ लिए।
पुलिस ने बताया कि वही दो युवक आरक्षक को भी घेर कर उसके साथ हुज्जतबाजी करने लगे। इस घटना से पूरे अस्पताल का माहौल खराब हो गया। सरेआम पुलिस के जवानों के साथ दुव्र्यवहार किया गया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी फरार हैं।
यह भी पढ़ें
पुलिस ने युवक को रुकवाया तो भागने की नीयत से बढ़ा दिया गाड़ी का एक्सीलेटर, घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, ये अवैध सामान जब्त

– कुछ लोगों ने शराब पीकर डायल 112 के चालक के साथ मारपीट व हुज्जतबाजी की है। आरक्षक के साथ किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई है। राइनो चालक की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है। अभिनवकांत सिंह, लैलूंगा थाना प्रभारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो