scriptVideo : पांच साल बाद भी नहीं बन सका सामुदायिक भवन, गहरीकरण के अभाव में समय से पहले सूख जाते हैं तालाब | Community building could not be built, ponds dry up prematurely due to | Patrika News

Video : पांच साल बाद भी नहीं बन सका सामुदायिक भवन, गहरीकरण के अभाव में समय से पहले सूख जाते हैं तालाब

locationरायगढ़Published: Sep 17, 2019 09:19:24 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

वार्ड क्रमांक 01 : मुख्य सड़क का काम हुआ है, लेकिन छोटी-छोटी गलियों में अभी भी कांक्रीटीकर का अभाव है। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है।

Video : पांच साल बाद भी नहीं बन सका सामुदायिक भवन, गहरीकरण के अभाव में समय से पहले सूख जाते हैं तालाब

Video : पांच साल बाद भी नहीं बन सका सामुदायिक भवन, गहरीकरण के अभाव में समय से पहले सूख जाते हैं तालाब

रायगढ़. शहर के वार्ड क्रमांक एक राजीव नगर वार्ड में अभी भी कई विकास कार्य अधूरे हैं। इसमें सड़क व नाली है। नगर निगम का यह कार्यकाल को चार साल १० माह हो गए हैं। इस अवक्विप्ता में जितने विकास कार्य की आवश्यकता थी। वह नहीं हो सके।
READ MORE : दो बड़ी मांग पांच साल पहले थी और आज भी है वार्ड की सडक़ अब तक नहीं बनी, शराब दुकान से माहौल खराब

हालांकि वार्ड में मुख्य सड़क का काम हुआ है, लेकिन छोटी-छोटी गलियों में अभी भी कांक्रीटीकर का अभाव है। इससे लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। इसके अलावा नालियों का निर्माण कार्य भी नहीं हो सका है। कुछ जगहों पर नाली के अभाव में लोगों के ज्प्तारों से निकलने वाला गंदा पानी भी जाम हो रहा है। इस बात को लेकर नाराजगी भी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो