scriptContract employees expressed protest against the government by begging | संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध | Patrika News

संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध

locationरायगढ़Published: Jan 17, 2023 08:52:57 pm

Submitted by:

CHITRANJAN PRASAD

0 हर दिन अलग-अलग तरह से कर रहे प्रदर्शन

raigarh
संविदा कर्मचारियों ने भीख मांगकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध
रायगढ़. नियमितिकरण की मांग को लेकर दो दिन से संविदा कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। जिससे दूसरे दिन कर्मचारियों ने भीख मांगकर अपनी विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही उनका कहना था कि भीख में एकत्र की गई राशि सरकार को दान किया जाएगा।
गौरतलब हो कि जिले के संविदा कर्मचारी विगत दो दिनों से हड़ताल में है, इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि उनकी सरकार बनने के बाद सभी का नियमितिकरण किया जाएगा, लेकिन चार साल बित जाने के बाद भी आज तक नियमितिकरण नहीं हो सका। ऐसे में छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सामूहिक हड़ताल के दूसरे दिन सरकार की इस चुप्पी से नाराज होकर सरकार पर व्यंग्य किया है। इस दौरान मंगलवार को धरना स्थल के आसपास के आम जनता से भीख मांग कर राशि एकत्र की गई, जिसे सरकार को देने का निर्णय लिया गया। इस दौरान महासंघ के जिलाअध्यक्ष सतीश गौतम ने बताता कि वर्तमान कांग्रेस सरकार बनने के चार साल बाद भी नियमितिकरण की मांग पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि इसके लिए कई बार सरकार को अवगत कराया जा चुका है, इसके बाद भी उनके कानों तक जूं तक नहीं रेग रहा है। इसी बात को लेकर पांच दिवसयी हड़ताल शुरू किया है। साथ ही कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
इस संबंध में महासंघ के जिला सचिव चंद्रकांत जायसवाल ने कहा कि सरकार वादा कर भूल गई है, जिससे कर्मचारी लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा है। जिससे प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। वहीं अन्य राज्यों में संविदा कर्मचारियों के भविष्य को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लिए जा रहे हैं। साथ ही जिला सचिव ने बताया कि अगर 26 जनवरी को संविदा कर्मचारियों के बारे में सरकार उचित निर्णय नहीं लेती है तो 30 जनवरी से 54 विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन में चले जाएंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.