शुक्रवार की सुबह स्कूल की 3 छात्राओं में सर्दी, खांसी बुखार जैसे लक्षण दिखाई दिए। इस पर प्रबंधन की ओर से बच्चों की कोविड जांच कराई गई। एंटीजन टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐसे में सतर्कता बरतते हुए देर शाम को उनके संपर्क में आए अन्य बच्चों की जांच की गई तो उसमें से 10 विद्यार्थी और संक्रमित मिले।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर शुक्रवार को रात में ही नवोदय विद्यालय में कैंप लगाकर वहां अध्ययनरत करीब 200 से ज्यादा बच्चों का सैंपल लिया गया और उनकी जांच की गई, जिसमें शनिवार सुबह तक 4 छात्राएं और संक्रमित पाई गई। शनिवार देर शाम तक करीब 17 छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
कंटेनमेंट जोन घोषित
भूपदेवपुर स्थित नवोदय विद्यालय के हास्टल में डेढ़ दर्जन छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही संक्रमित बच्चों के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। साथ ही अन्य छात्रों की भी सैंपल लेकर जांच की जा रही है।
भूपदेवपुर स्थित नवोदय विद्यालय के हास्टल में डेढ़ दर्जन छात्राओं के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही संक्रमित बच्चों के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है। साथ ही अन्य छात्रों की भी सैंपल लेकर जांच की जा रही है।
पैरेंट्स मीटिंग के चलते हुए संक्रमित
नवोदय विद्यालय में हर रविवार को पैरेंट्स मीटिंग होती है। ऐसे में विगत रविवार को भी पैरेंटस मीटिंग हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में पैरेंट्स पहुंचे थे। इस दौरान तीन छात्राएं संक्रमण के चपेट में आए थे।
नवोदय विद्यालय में हर रविवार को पैरेंट्स मीटिंग होती है। ऐसे में विगत रविवार को भी पैरेंटस मीटिंग हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में पैरेंट्स पहुंचे थे। इस दौरान तीन छात्राएं संक्रमण के चपेट में आए थे।
रायगढ़ सीएचएमओ डॉ. एसएन केशरी ने कहा, नवोदय विद्यालय में 17 बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद 200 बच्चों का और सैंपल लेकर जांच की जा रही है। साथ ही संक्रमित बच्चों को अलग हॉस्टल में शिफ्ट कर उपचार किया जा रहा है।