गौरतलब है कि इस दोहरे हत्याकांड में मां और बेटी की हत्या की गई थी। घटना 6 मई 2016 की है। इसमें अज्ञात व्यक्तियों ने मां और बेटी की रायगढ़ जिले के संबलपुरी जंगल में गाड़ी से कुचल कर हत्या की थी। चक्रधर नगर पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मार्च 2017 में मृतकों की शिनाख्त की।
प्रेमिका ने बनाया था शादी का दबाव
पुलिस की विवेचना में यह बात सामने आई कि पूर्व विधायक और मृतिका के बीच प्रेम संबंध |(Love Affair) था और मृतका को वह पत्नी के रूप में अपने घर से बाहर ब्रजराजनगर में रखता था। शादी का दबाव बनाने की वजह से अनूप साय ने दोनों मां बेटी को ओडिशा से रायगढ़ लाया और इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।
मिली आजीवन कारावास की सजा
चक्रधर नगर पुलिस ने 13 फरवरी 2020 में गिरफ्तार कर अनूप साय को गिरफ्तार किया था। शनिवार को पंचम अपर सत्र न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए अनूप साय को आजीवन कारावास के साथ साक्ष्य छिपाने के आरोप में भी 7 साल की सजा सुनाई है।