रायगढ़Published: Nov 12, 2022 03:51:36 pm
CG Desk
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला नवापारा के जंगलों का है, जहां एक युवक युवती की पेड़ में फांसी पर लटकी लाश मिली. पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाकर मौके का पंचनामा बनाकर शव को फंदे से निकाला और जांच में जुट गई है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहाँ नवापारा के जंगल में एक प्रेमी जोड़े का पेड़ पर लटका शव मिला है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि दोनों करीब 9 दिन पहले फरार हो गए थे. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है. घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है.