scriptआबकारी अधिकारी ने जब्त शराब का किया परीक्षण, रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने शराब को गड्ढे में डाल चलवाया रोलर | Destroyed of seized alcohol | Patrika News

आबकारी अधिकारी ने जब्त शराब का किया परीक्षण, रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने शराब को गड्ढे में डाल चलवाया रोलर

locationरायगढ़Published: Jun 16, 2019 12:34:24 pm

Submitted by:

Vasudev Yadav

जिला पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब (alcohol) को राजसात योग्य घोषित करने के बाद 15 जून को कलेक्टर द्वारा गठित टीम ने मौके पर उपस्थित होकर करीब चार हजार लीटर शराब को गड्ढे में डाल कर उसका नष्टीकरण (Destroyed) किया।

आबकारी अधिकारी ने जब्त शराब का किया परीक्षण, रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने शराब को गड्ढे में डाल चलवाया रोलर

आबकारी अधिकारी ने जब्त शराब का किया परीक्षण, रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने शराब को गड्ढे में डाल चलवाया रोलर

रायगढ़. पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से बिक्री करते तथा अवैध शराब (alcohol) रखना पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत वर्ष 2018 तक जब्त किए गए 150 प्रकरणों में 3840 लीटर देशी/विदेशी मदिरा को राजसात योग्य घोषित कर नष्टीकरण के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को प्रतिवेदन प्रेषित किया गया था। जिनके द्वारा जब्त शराब के मानव उपयोग होने अथवा नहीं होने की जांच आबकारी अधिकारी द्वारा कराया गया। आबकारी अधिकारी द्वारा शराब (alcohol) परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट दी गई कि उक्त शराब मानव उपयोग योग्य नहीं है।
यह भी पढ़ें
डकैतों को पकडऩे एसपी ने बिछाया जाल, खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज

आबकारी अधिकारी ने जब्त शराब का किया परीक्षण, रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन ने शराब को गड्ढे में डाल चलवाया रोलर
इससे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने अनुपयोगी शराब का नष्टीकरण के लिए अपर कलेक्टर आर कुरवंशी, एएसपी अभिषेक वर्मा एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंद्रबली सिंह मारकंडे की एक टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली एवं चक्रधरनगर सदस्य के रूप में शामिल थे।
गठित टीम द्वारा विधिवत पर्यावरण विभाग से अनुमति प्राप्त कर 15 जून की सुबह रामपुर स्थित शासकीय भूमि पर शराब (alcohol) को गहरे गड्ढे में डाल कर उसके ऊपर रोलर चलाकर मिट्टी से पाटा गया। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली एसएन सिंह, थाना प्रभारी चक्रधरनगर युवराज तिवारी, चौकी प्रभारी जूटमिल अंजना केरकेट्टा, थाना प्रभारी भूपदेवपुर उत्तम साहू, चौकी प्रभारी कनकबीरा आरसी पैंकरा, एसपी रीडर सउनि गिरधारी साव एवं समस्त थाना-चौकी के स्टाफ मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो