जिले के एचपीसीएल पेट्रोल पंप में ड्राइ की स्थिति
डीपो में समय से रैक नहीं आने के कारण आ रही समस्या
इंडस्ट्रीज में रेट ज्यादा होने से पेट्रोल पंप से डीपो मेंं आ रहा तेल
रायगढ़
Published: June 18, 2022 08:40:02 pm
रायगढ़. तेल कंपनी एचपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) द्वारा जिले के पेट्रोल पंपों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। जिससे जिले के पेट्रोल पंपों में ड्राई की स्थिति निर्मित हो गई है। वहीं १० से १५ दिनों में एक पेट्रोल पंप को एक टैंकर मिल रहा है, जिससे दो-चार दिन चलने के बाद फिर से बंद हो जा रहा है, ऐेसे में कई पेट्रोल पंप संचालक फिलहाल डोल मंगाना ही बंद कर दिया है। वहीं उनका कहना है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक बंद रखेंगे। हालांकि कई पेट्रोल पंप संचालक पेट्रोल मंगा रहे हैं, लेकिन रेग्युलर लोड नहीं आने के कारण इसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर भी पड़ रहा है।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ दिनों से एसपीसीएल (हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड) रायगढ़ जिला में ५० पेट्रोल पंप संचालित किया जा रहा है, जिसमें इन दिनों पेट्रोल पंपों में डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति में कमी आई है, जिससे अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि लगातार सप्लाई नहीं आने के कारण इसका असर ग्राहकों पर पड़ रहा है, जिससे आम जनता परेशान हो रही है। इसके साथ ही अब खेती-किसानी का भी समय आ गया है, जिससे डीजल की खबत काफी बढ़ गया है। परन्तु सप्लाई की कमी से पेट्रोल पंप ड्राई चल रहा है। वहीं एचपीसीएल के एरिया मैनेजर का कहना है कि उनका रैक कानपुर से आता है लेकिन विगत कुछ दिनों इसका टाइमिंग गड़बड़ हो गया है, जिससे इसका सीधा असर पेट्रोल पंपों पर पड़ रहा है। साथ इन दिनों खेती-किसानी का समय होने के कारण डिमांड भी काफी बढ़ गया है और सप्लाई कम हो गया है, इस कारण ड्राई की स्थिति निर्मित हो रही है। वहीं अभी तक रविवार को डीपो बंद रहता था, लेकिन अब रविवार को भी डीपो चालू रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा सप्लाई हो सके।
क्यों आ रही समस्या
इस संबंध में एचपीसीएल के कर्मचारियों का कहना है कि पहले कंपनी से डायरेक्ट डीपो तक डीजल-पेट्रोल आता था, लेकिन विगत कुछ दिनों से कंपनी में २५ से ३० रुपए रेट बढ़ गया है, जिससे डीपों में अब पेट्रोल पंप से तेल मंगाया जा रहा है, साथ ही छत्तीसगढ़ में कानपुर से डीजल-पेट्रोल आता है, लेकिन इन दिनों रैक का टाइमिंग गड़बड़ हो गया है, जिससे लोड काफी बढ़ गया है, अब स्थिति यह हो गई है कि अगर रैक एक दिन लेट होता है तो दूसरे दिन लोड डबल हो जा रहा है, इसके चलते पेट्रोल पंपों में सप्लाई नहीं हो पा रही है, साथ ही इन दिनों खेती-किसानी का समय होने के कारण डिमांड भी काफी बढ़ गया है, जिससे पूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में जब तक तेल कंपनियों में रेट स्थिर नहीं हो जाता तब तक दिक्कतें रहेंगी।
जिले में करीब ५० पेट्रोल पंप संचालित
रायगढ़ जिले में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के करीब ५० पेट्रोल पंप संचालित है। जिससे पहले डिमांड होते ही डीजल-पेट्रोल संचालकों तक पहुंंच जाता था, लेकिन विगत कुछ दिनों से डीपों में सप्लाई निरंतर नहीं आने के कारण पेट्रोल पंप संचालकों को बंद करने की स्थिति निर्मित हो गई है। वहंीं इन दिनों जिले के लगभग सभी एचपीसीएल के पेट्रोल पंप बंद है। ऐसे में संचालकों का कहना है कि पंप बंद रहने से इसका असर सीधा ग्राहकों पर पड़ रहा है। अगर यही स्थित रही तो आगे चलकर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इंडियन में बढ़ी डिमांड
गौरतलब हो कि एचपीसीएल के पेट्रोल पंप ड्राई होने के बाद इन दिनों इंडियन आयल के पंपों में डिमांड काफी बढ़ गया है। हालांकि शहर सहित जिले के इंडियन आयल के पेट्रोल पंपों में स्टाक पूरी है, इस कारण आमजनों को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो रही है। वहीं पंप संचालकों का कहना है कि अन्य दिनों की अपेक्षा डिमांड काफी बढ़ा है, जिसको देखते हुए हर दिन टैंकर मंगाया जा रहा है।
वर्जन
ेतेल कंपनियों में रेट बढऩे के बाद पेट्रोल पंप से डीजल-पेट्रोल का रैक मंगाया जा रहा है, साथ ही रैक का टाइमिंग भी गड़बड़ हो जा रहा है, इस कारण दिक्कत हो रही है, हालांकि डीपो अब रविवार को चालू रहेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा पंपों तक सप्लाई हो सके।
सुशांत गोयल, सेल्स मैनेजर, एचपीसीएल

जिले के एचपीसीएल पेट्रोल पंप में ड्राइ की स्थिति
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
