आंधी-तुफान के चलते शहरी क्षेत्र में २६ जगह हुआ ब्रेक डाउन
दर्जनभर से अधिक स्थानों पर एलटी तार हुआ क्षतिग्रस्त
ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनभर स्थानों में पेड़ गिरने से पूरी रात लाइट रही बंद
रायगढ़
Updated: April 22, 2022 08:37:48 pm
रायगढ़. गुरुवार की रात को आई बेमौसम-आंधी-बारिश ने बिजली विभाग की व्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दिया। इस दौरान शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर तो एक-दो घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो गई, लेकिन कई स्थानों पर पूरी रात लाइट बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे शुक्रवार को पूरे दिन मेंटेनेंस चलने के बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सका। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पेड़ गिरने से पूरी रात लाइट बंद रही।
गौरतलब हो कि गुरुवार को पूरे दिन तेज धूप व गर्मी से लोग हलाकान रहे वहीं रात करीब १० बजे के आसपास हल्की हवा चली तो लोगों को थोड़ा शकुन मिला, लेकिन कुछ ही देर बाद तेज अंधड़ के साथ बरसात शुरू होते ही शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। ऐसे में शहर के जोन-१ व जोन-२ में ३० स्थानों पर ब्रेक डाउन हो गया था, साथ ही ३७ केवी के ४ स्थानों पर पीन एंसोलेटर भ्रस्ट होने के साथ कई जगह पेड़ गिरने से एलटी तार क्षतिगस्त हो गया, ऐसे में करीब दो घंटे तक चली आंधी-पानी रुकने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य शुरू किया गया, जिससे कु देर बाद तो कई जगह बिजली व्यवस्था बहाल हो गई, लेकिन कई स्थानों पर पूरी रात बिजली बंद रही, जिससे गर्मी से लोग पूरे रात परेशान नजर आए। साथ ही शुक्रवार को पूरे दिन विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया गया, तब जाकर देर शाम तक पूरी तरह से व्यवस्था सही हो सकी। इस दौरान पहली ही आंधी-पानी में विभाग को काफी नुकसान पहुंचाया है। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनभर से अधिक स्थानों पर पेड़ व उसके डंगाल गिरने से पूरी रात बिजली व्यवस्था बंद रही, वहीं शुक्रवार को सुबह से मेंटेनेंस कार्य शुरू किया गया, जिसके बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सका।
शहर में ३० जगह हुआ बे्रक डाउन
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के जोन-१ व जोन-२ में करीब ३० फीडरों मेें ब्रेक डाउन होने से कई जगह पूरी रात बिजली बंद रही है। जिसमें बोईरदादर, कच्ची खोली सिंधी कालोनी, शैलंद्र नगर, अतरमुड़ा, मेडिकल कालेज क्षेत्र, कबीर चौक, धांगरडीपा, खैरपुर, पतरापाली, चांदमारी, चांदनी चौक सहित अन्य स्थानों में ब्रेकडाउन होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ३७ केवी के चार स्थानों पर पीन इंसोलेटर भ्रस्ट हो गया था, जिसमें कोतरारोड २२० केवी के पीछे तार टूट गया था, वहीं सहदेवपाली, चांदमारी फील्टर प्लांट के पास पीन इंसोलेटर भ्रष्ट होने से कर्मचारियों को फाल्ट ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पेड़ के डंगाल गिरने से एलटी तार हुआ क्षतिग्रस्त
जानकारी के अनुसार तेज आंधी के चलते शहर के करीब ३४ स्थानों पर पेड़ के डगाल टूट कर एलटी तार पर गिर गया था, जिससे करीब ७ स्थानों पर तार टूट जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि शहर के गांजा चौक, टीवी टावर के पास पंजरीप्लांट सहित चांदमारी क्षेत्र में डगाल गिरने से एलटी तार क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे सुधार कार्य करने में काफी समय लग गया। वहीं रात के समय जैसे-तैसे जोडक़र लाइट को चालू किया गया और सुबह होते ही कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य में जूट गए थे, जो पूरे दिन चला तब जाकर पूरी तरह से बिजली व्यवस्था बहाल हो सका।
ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान
जानकारी के अनुसार रात में आई आंधी-बारिश की तिव्रता ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा देखने को मिला, ऐसे में करीब दर्जनभर से अधिक स्थानों पर पेड़ गिरने से के कारण कहीं इंसोलेटर भ्रष्ट हो गया था, तो कहीं एलटी तार टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं सबसे ज्यादा दिक्कत चपले, बर्रा, हालाहुली सब स्टेशन में समस्या आई थी। ऐसे में रात के समय कई जगह सुधार किया गया, वहीं शुक्रवार को सुबह से बिजली विभाग के कर्मचारी सुधार कार्य में जुटे थे, जो पूरे दिन सुधार कार्य किया तब जाकर शाम तक बिजली व्यवस्था बहाल हो सका।
पूरी रात लोग रहे हलाकान
आधी-बारिश थमने के बाद जगह-जगह लाईन क्षतिग्रस्त होने से लोग पूरी रात जाग कर समय बिताया, वहीं धीरे-धीरे सुधार कार्य होने से एक-एक कर बिजली व्यवस्था बहाल की गई इसके बाद लोगों को गर्मी से निजात मिल सकी। साथ ही रात में घंटो बिजली बंद होने के कारण बच्चे सुबह के समय नही उठ सके, जिससे कई बच्चों का स्कूल भी छूट गया।
वर्जन
रात में आई आंधी-बारिश से शहर में कई जगह पेड़ के डगाल गिरने से इंसोलेटर सहित एलटी तार क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे शुक्रवार को सुबह से सुधार कार्य शुरू किया गया था, वहीं रात में ही करीब सभी जगह लाइट चालू हो गई थी जिससे लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
सुनील साहू, ईई, बिजली विभाग रायगढ़

आंधी-तुफान के चलते शहरी क्षेत्र में २६ जगह हुआ ब्रेक डाउन
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
