फ्लाईएश के निष्पादन के लिए जितने की ले रहे अनुमति उससे अधिक का डंपिंग
अवैध रूप से किए जा रहे डंपिंग का कोई हिसाब नहीं
रायगढ़
Published: July 20, 2022 05:49:46 pm
रायगढ़। जिले में फ्लाईएश के निराकरण की समस्या काफी लंबे समय से चल रही है, उद्योग प्रबंधन व ट्रंासपोर्टर मिलकर जितने के निराकरण के लिए अनुमति ले रहे हैं उससे कहीं अधिक फ्लाईएश निकल रहा है जिसको जिले के कहीं भी खुले में डंप कर दिया जा रहा है। इस मुद्दे को विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा में उठाया जिसमें जांच कराने का आश्वासन मिला है।
अद्यौगिक जिले के रूप में विकसित हो चुके जिले में अब फ्लाईएश की समस्या विकराल रूप ले रही है। उद्योगों से निकलने वाला फ्लाईएश को प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर कहीं भी डंप कर दे रहे हैं जो कि प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। जिले की इस समस्या को लेकर विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा में सवाल उठाया था। उक्त सवाल के जवाब में संबंधित मंत्री ने जवाब देते हुए लो लाईंग एरिया में डंप करन की अनुमति देने की जानकारी दी। इस मामले में विधायक प्रकाश नायक का कहना था कि उद्योग प्रबंधन व ट्रंासपोर्टर को जितनी मात्रा में लो लाईंग एरिया में डंप करने की अनुमति दी गई है उससे कहीं अधिक डंप किया गया है। ट्रंासपोर्टरों को किए गए भुगतान की जांच करने से यह स्पष्ट हो जाएगा। जिस पर संबंधित मंत्री ने विधानसभा के पटल पर जांच कराने की बात कही है।
नियमों का नहीं कर रहे हैं पालन
चाहे लो लाईंग एरिया की बात करें या फिर अवैध रूप से कहीं भी डंप करने की, कहीं भी नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। फ्लाईएश डंप करने के साथ उसके उपर मिट्टी डालने का प्रावधान है लेकिन कहीं भी इसका पालन नहीं होने से आस-पास के रहवासी परेशान हो रहे हैं।
अधिकारी नहीं है गंभीर
विदित हो कि गेरवानी में सड़क किनारे राजस्व वन के अंदर कई किलोमीटर तक अवैध रूप से फ्लाईएश डंप किया गया है। इसके बाद तिलगा भगोरा मार्ग, में शिवपुरी मार्ग में कई जगहों पर अवैध रूप से फ्लाईएश डंप किया गया है। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को मिलने के बाद भी इसमें किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।

समस्या विकराल रूप ले रही फ्लाईएश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
