सांगीतराई में करीब २० एकड़ सरकारी जमीन में अतिक्रमण
रायगढ़Published: Jan 31, 2023 07:42:31 pm
राजस्व अमले ने की जांच, तैयार हो रही रिपोर्ट


राजस्व अमले ने की जांच, तैयार हो रही रिपोर्ट
रायगढ़। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सांगीतराई में करीब २० एकड़ सरकारी जमीन अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है। इसके अधिकांश हिस्सों मेंअतिक्रमणकारियों ने निर्माण कर रहना शुरू कर दिया है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद राजस्व अमले ने मामले की जांच की है।
शहर हो चाहे ग्रामीण क्षेत्र सरकारी व नजूल जमीन पर अतिक्रमण को रोक पाने में प्रशासन नाकाम दिख रहा है, इसका प्रत्यक्ष नजारा सांगीतराई ें देखने को मिल रहा है, मुख्यालय से लगे इस गांव में करीब २० एकड़ सरकारी जमीन खली पड़ा हुआ था जिसमें पिछले लंबे समय से अतिक्रमण का खेल चल रहा है और वर्तमान में इसके अधिकांश क्षेत्र में अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया गया है। इस बात की भनक लगने पर तहसीलदार लोकस मिरी, नायक तहसीलदार प्रकाश पटेल आरआइ्र श्रीनिवास पटेल और अन्य की टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची तो पता चला कि खसरा नंबर ३२०/१ में ३.९३ हेक्टेयर, ३२०/१३ में ३.३३ हेक्टेयर और ११४ में ०.२८ हेक्टेयर भूमि अतिक्रमण के भेंट चढ़ गई है। फिलहाल इस मामले में राजस्व अमले ने जांच कर रिपोर्ट तैयार किया है और इस मामले में अब रिर्पोट उच्च अधिकारियों को सौंपने की तैयारी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत के कार्यप्रणाली पर उठ रहा सवाल
गांव में सरकारी जमीन का भू-स्वामी पंचायत होता है और उसके देख-रेख की जिम्मेदारी पंचायत की होती है , लेकिन आश्चर्य की बात तो यह है कि इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हुआ और न तो सरपंच ने न ही सचिव ने इस बात की जानकारी राजस्व विभाग के उच्च अधिकारियों को दी न ही स्थानीय स्तर पर रोकने के दिशा में कोई पहल किया।
वर्सन
हां अतिक्रमण की बात सामने आई थी, जांच किया गया है, शिकायत सही मिली है रिपेार्ट तैयार किया जा रहा है कार्रवाई की जाएगी।
लोमेश मिरी, तहसीलदार रायगढ़