वीडियो वायरल होने के बाद भी अधिकारी नहीं कर पा रहे ओवरप्राईज की पुष्टी
विभाग के संरक्षण में हो रहा पूरा काम
रायगढ़। जिले के शराब दुकानों में ओवरप्राईज का मामला सामने आने के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने जांच के नाम पर खाानापूर्ति कर दिया। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कहीं भी इसकी पुष्टी नहीं हुई जबकि कुछ दुकानों का वीडियो बकायदा वायरल हुआ है।
रायगढ़
Published: March 21, 2022 07:12:59 pm
होली के कुछ समय पूर्व आबकारी विभाग में राज्य स्तर की उडऩदस्ता टीम ७ दिनों के जांच के लिए आई थी, इस दौरान विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर अधिकांश दुकानों में ब्रांड के सामने रेट चस्पा किया गया था, लेकिन टीम के जाने के बाद से यह मूल्य सूची गायब हो गया और इसके बाद से ओवरप्राईज का खेल शुरू हुआ। ओवरप्राईज का खेल होली त्यौहार में खुलकर देखने को मिला। १७ मार्च की शाम से ही विभाग के अधिकारियों को ओवरप्राईज के मैसेज मिलते रहे लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सुबह के समय मिली शिकायत में संबंधित दुकान के सुपुरवाईजर को हिदायत दिया गया था। इसके बाद किसी भी दुकान में ओवरप्राईज के शिकायत की पुष्टी नहीं हो पाई। जबकि देखा जाए तो १७ मार्च को ही पहाड़ मंदिर के पीछे स्थित दुकान का कारनामा कैमरे में कैद किया जिसमें शराब खरीदने आए लोगों ने बकायदा ओवरप्राईज की बात कही है और वीडियो में इसे कैद होता देख वहां का सुपरवाईजर वहां से भागने लगा। वहीं एक अन्य वीडियो में चक्रधर नगर स्थित दुकान का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बकायदा जिले के एक अधिकारी का हवाला देते हुए दर बढऩे की बात कही गई, जिसके बाद कैमरा चालू हुआ तो संबंधित सेल्समैन ने न तो राशि लिया न ही शराब दिया। इतना ही घरघोड़ा के दुकान में भी पत्रिका द्वारा रेट का पता-साजी किया गया तो लगभग सभी ब्रांड में २०-३० रुपए एमआरपी से अधिक मिला। आश्चर्य की बात तो यह है कि इतना होने के बाद भी आबकारी विभाग के अधिकारी जांच में कुछ पुष्ट न होने का हवाला देते हुए कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
पहले विधानसभा में उठ चुका है मुद्दा
इसके पूर्व भी ओवरप्राईज के मामले को लेकर विधायक प्रकाश नायक ने विधानसभा में मामला उठाया था जिसमें संबंधित कर्मचारी को हटाने के लिए कंपनी को अनुशंसा करने का जवाब दिया गया। इससे यह साफ होता है कि राज्य स्तरीय टीम आने के पहले भी ओवरप्राईज का खेल जारी रहा।
कतरा रहे अधिकारी
इस मामले को लेकर पहले तो सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल शिकायत पुष्ट न होने की बात कहते रहे लेकिन जब कुछ वीडियो संबंधित अधिकारियों को भेजा गया तो इस मामले की दोबारा जांच कराने की बात कही गई।
वर्सन
हमे कुछ वीडियो मिले हैं जिसकी जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को भेजा गया है। जांच के बाद संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।
प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी विभाग

आबकारी विभाग का कंट्रोल रूम
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
