165 केसीसी खातों से 3.57 करोड़ रुपए की हेरा-फेरी कर पूर्व शाखा प्रबंधक हुआ फरार
रायगढ़Published: Oct 12, 2022 07:37:02 pm
कोतरारोड़ थाने में वर्तमान ग्रामीण बैंक शाखा प्रभारी ने दर्ज कराया गबन का अपराध
कोतरारोड़ पुलिस 110 खाता धारकों का लिया बयान
2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर


165 केसीसी खातों से 3.57 करोड़ रुपए की हेरा-फेरी कर पूर्व शाखा प्रबंधक हुआ फरार
रायगढ़. १६५ केसीसी खाता से ३.५७ करोड़ रुपए की हेराफेरी किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना को ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक के द्वारा अंजाम दिए जाने की शिकायत मौजूदा ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक ने दर्ज कराई है। मामले पर कोतरा रोड पुलिस ने ११० खाताधारकों का बयान लिया और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
अपराध विवेचना दरमियान थाना प्रभारी कोतरारोड़ उपनिरीक्षक गिरधारी साव द्वारा ग्रामीण बैंक द्वारा किए गए जांच की रिपोर्ट जब्त किया। इसमें 165 केसीसी खाता धारकों के खातों में अनियमितता एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा के द्वारा अपने दोस्त हरिप्रिया के खाते में केसीसी खाता धारकों के खातों से करीब 30 लाख रुपए ट्रांसफर किया। साथ ही पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा द्वारा किरोड़ीमल के किओस्क शाखा चलाने वाले राहुल कुमार मेहता के खाते में ग्रामीण बैंक के खाता नंबर को केसीसी खाता धारकों के खाते से ट्रांसफर कर रुपए भेजता और पूर्व शाखा प्रबंधक के कहने पर राहुल मेहता सभी रकम को राहुल कुमार शर्मा की मां वीणा शर्मा के अजमेर खाते में ट्रांसफर किया गया है। इस प्रकार पूर्व शाखा प्रबंधक आरोपी राहुल कुमार शर्मा ने अन्य खाताधारकों से मिलकर आपसी षड्यंत्र कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 165 केसीसी खाताधारकों के खातों से छेडख़ानी कर अनाधिकृत लेनदेन करते हुए तीन करोड़ 57 लाख 13 हजार एक सौ रुपए की अनियमितता पाया गया।
जांच में मिले ठोस सबूत
पुलिस की विवेचना में उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर बैंक में 12 केसीसी खाता धारक, 2 स्टाफ के खाता धारक के दस्तावेज, 2 स्वर्ण आभूषण, ऋ ण पैकेट शाखा में नहीं मिला। इसमें आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक राहुल शर्मा, कियोस्क शाखा के राहुल मेहता व हरिप्रिया के साथ ही कई अन्य लोगों के अपराध में संलिप्तता के सबूत मिले हैं।
११० लोगों का लिया गया बयान
कोतरारोड़ पुलिस द्वारा अब तक 110 केसीसी खाता धारको का कथन लिया गया। दो ऐसे खाता धारक जिनकी मृत्यु हो जाने के बाद भी उनके खाते से रुपए निकाले गए और दूसरे खातों में ट्रांसफर किया गया। प्रकरण की संदेही के हरिप्रिया को हिरासत में लेने कोतरारोड़ पुलिस द्वारा रायपुर में दबिश दी। उसके विशाखापटनम फरार हो जाने पर पुलिस टीम वापस आ गई और पुन: रायपुर जाकर संदेही के हरिप्रिया एवं उसकी मां टीएमके वीना को थाना लाया गया। टीएमके वीना पूछताछ में बताई कि वह न ही कभी ग्रामीण बैंक किरोड़ीमलनगर आई है न ही खाता खोलने को लेकर किसी से संपर्क की। बैंक दस्तावेज में हस्ताक्षर को भी अपना नहीं बताई।